13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया अतीक के आतंक वाले इलाके से गुजरे संन्यासियों का हुआ भव्य स्वागत, जानें महाकुंभ कब से होगा शुरू

Mahakumbh 2025 : वैदिक संस्कृति के ध्वज वाहक श्री शंभू पंचअग्नि अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया. हाथी, घोड़े और ऊंट में सवार संतों पर जगह-जगह स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. माफिया अतीक के आतंक वाले इलाके से भी यात्रा गुजरी. यहां पुष्प वर्षा की गई.

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगर में भक्ति और अध्यात्म की धारा बहती नजर आ रही है. एक-एक करके महाकुंभ क्षेत्र में सनातन धर्म के सभी 13 अखाड़ों का प्रवेश हो रहा है. संन्यासियों के तीसरे अखाड़े श्री शंभू पंच दशनाम अग्नि अखाड़े ने बुधवार को छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया. इस दौरान नजारा देखने लायक था. शहर के बीचों बीच से होकर गुजरी इस भव्य छावनी प्रवेश यात्रा का स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया. माफिया अतीक के आतंक वाले इलाके में भी फूलों से स्वागत किया गया.

माफिया अतीक अहमद के क्षेत्र से गुजरी यात्रा में जमकर की गई पुष्प वर्षा

अग्नि अखाड़े की प्रवेश यात्रा का एक तिहाई रूट ऐसा था जो शहर पश्चिमी में आता है. यहां एक वक्त माफिया अतीक अहमद का आतंक नजर आता था. इस वजह से इस तरह की भव्य शोभा यात्राओं का आयोजन लोगों के लिए एक सपने की तरह होता था. यह यात्रा उस इलाके से गुजरी तो स्थानीय लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पूरे मार्ग को पाट दिया. स्थानीय नागरिक रघुनाथ साहू ने कहा, ”पूज्य संतो की इस भव्य यात्रा के दर्शन दशकों बाद हुए. योगी जी का शासन न होता तो यह पुण्य अवसर भी देखने को नहीं मिलता.”

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : वह धार्मिक स्थल जिसका प्रभु श्री राम से है अटूट संबंध

Kumbh Mela 2025 Date : कब शुरू होगा महाकुंभ?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराग में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे बड़ा उत्सव व मेला होता है, जिसमें दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

कब खत्म होगा महाकुंभ?

इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जा रहा है.

महाकुंभ में शाही स्नान की तारीख क्या है?

मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्‍या के दिन 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी के दिन 03 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : 44 वेबसाइट रडार पर, साइबर अपराधियों पर योगी के योद्धा की पैनी नजर

महाकुंभ मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में इंटी करने से पहले तीन लेवल की चेकिंग होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें