14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh 2025: 10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल पहुंचा महाकुंभ, संगम में डुबकी लगाने के बाद हेलीकॉप्टर से करेंगे मेला का भ्रमण

Mahakumbh 2025: 10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ पहुंच गया है. अंतर्राष्ट्रीय दल के ये सदस्य कल सुबह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद हेलीकॉप्टर से मेला क्षेत्र का भ्रमण करेंगे.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ मेला अब पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा. 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल आज 15 जनवरी दिन बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से यह दल महाकुंभ मेला पहुंचा. इस दल के आवास की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित किया गया है.

mahakumbh 2025 Video

10 देशों से पहुंचे 21 सदस्यीय दल के श्रद्धालु महाकुंभ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है. इन दल के सदस्यों ने प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव किया. इन लोगों के लिए रात में टेंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है. इन अंतर्राष्ट्रीय श्रद्धालुओं की निगरानी में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

mahakumbh 2025 Video

अंतर्राष्ट्रीय दल के सदस्यों ने 16 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे, इसके बाद नाश्ते के पश्चात 9 बजकर 30 मिनट पर दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा. भ्रमण कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे समाप्त होगा और दल एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा. इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं.

mahakumbh 2025 Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें