Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ के पॉवर सेंटर का क्या है बॉलीवुड कनेक्शन? जानें यहां

Mahakumbh Mela 2025 : सीएम योगी के निर्देश पर युद्ध स्तर पर महाकुंभ को भव्य बनाने का काम चल रहा है. 100 से अधिक अफसरों की टीम पॉवर सेंटर से महाकुंभ की मॉनिटरिंग करेगी. इसी कंट्रोल रूम से मेले के चप्पे चप्पे पर टॉप 20 अफसर नजर रखेंगे.

By Amitabh Kumar | December 19, 2024 8:37 AM

Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में इस बार सुंदरता और सुरक्षा का अद्भुत संगम नजर आएगा. देश-विदेश के श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे. इस पूरे मेले को संचालित करने वाला पावर सेंटर यानी नया कंट्रोल रूम भी बनकर करीब पूरा हो चुका है. यहां शीर्ष अधिकारी बैठकर रणनीति बनाएंगे. कंट्रोल रूम से ही मेले के चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी जाएगी. महाकुंभनगर में इस कंट्रोल रूम को बनाने में बॉलीवुड के प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर और वास्तुकार पवन पांडे का सहयोग लिया गया है.

किस चीज की मॉनिटरिंग होगी पॉवर सेंटर से

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विश्व के इस सबसे बड़े मेले को सजाने संवारने का काम जारी है. महाकुंभनगर में बना यह कंट्रोल रूम मेले से पहले चल रही तैयारियों के साथ-साथ मेले के दौरान सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेगा. यहां कॉन्फ्रेंस हॉल में मेले को संचालित करने के लिए बैठकों की जाएगी. मीडिया के स्पेशल ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं, जो संपूर्ण मेले की जानकारी मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएंगे.

Read Also : Mahakumbh 2025 : खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम कहां है? चैटबॉट से करें सवाल चुटकी में मिलेगा जवाब

महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयारी

महाकुंभनगर के अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उनकी मंशा है कि दुनिया के सामने महाकुंभ के माध्यम से ऐसा उदाहरण पेश किया जाए, जिससे लोग जानें कि आखिर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश क्यों कहा जाता है? महाकुंभ की सुंदरता को संवारने के लिए देश के कोने-कोने से प्रसिद्ध कलाकारों की बड़ी महत्वपूर्ण टीमें यहां महाकुंभनगर की दीवारों में नवजीवन के रंग उकेरते देखी जा सकती हैं. अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कंट्रोल रूम में श्रद्धालुओं को लेकर होने वाले जरूरी इंतजाम के लिए वीआईपी बैठकें होंगी.

पवन पांडे ने ने बनाया कंट्रोल रूम

मुंबई में कई फिल्मों और रियलिटी शो के अनुभवी आर्ट डायरेक्टर पवन पांडे ने महाकुंभ का पॉवर सेंटर समय सीमा से पहले तैयार कर दिया है. यह सुरक्षा के लिहाज से बेहद पुख्ता है. प्रयाग के प्रमुख मंदिरों और धर्मस्थलों की कलाकृतियों से इसे सजाया गया है. यहां एक साथ 100 से अधिक अफसरों की टीम काम कर सकेगी. साथ ही महाकुंभ के दौरान हर गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी यहीं से की जाएगी.

Read Also : Mahakumbh 2025 Video : ‘रुद्राक्ष वाले बाबा’ की जय, 1.25 लाख ‘रुद्राक्ष’ की प्रतिज्ञा के साथ पहुंचे महाकुंभ

महाकुंभ मेला कब और कहां लगेगा?

महाकुंभ मेले का 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन से शुरू होगा. इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा. पूरे 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है.

महाकुंभ में शाही स्नान की तारीख क्या है?

मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्‍या के दिन 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी के दिन 03 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025

Next Article

Exit mobile version