14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ पहुंचे चार विदेशियों की जांच, रूसी नागरिक को नहीं मिली इंट्री, जानें वजह

Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में सुरक्षा बढ़ी हुई नजर आ रही है. पुलिस सतर्क है. 4 विदेशियों से पूछताछ की गई है. एक रूसी, एक जर्मन और दो बेलारूस के नागरिकों के सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई.

Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. संदिग्ध लोगों पर खास नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में महाकुंभ पुलिस ने चार विदेशी नागरिकों से भी पूछताछ की है. रूस, जर्मनी और बेलारूस के रहने वाले इन चारों नागरिकों के सभी जरूरी कागजात जांचे गए. इसके बाद तीन विदेशियों के सभी कागज पूरे होने पर उन्हें छोड़ दिया गया. एक को वीजा डेट समाप्त हो जाने के कारण वापस भेज दिया गया है.

चार विदेशी नागरिकों से पूछताछ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षित महाकुंभ को लेकर अफसरों को सभी जरूरी इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद से यहां सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद किया गया है. महाकुंभनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है. महाकुंभ पुलिस 24 घंटे सतर्क है. स्थानीय के साथ-साथ विदेशी नागरिकों पर भी पैनी नजर रख रही जा रही है. महाकुंभनगर की पुलिस कई स्तरों पर जांच कर रही है. यहां मेले में एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है. इसी क्रम में संदिग्ध पाए जाने पर चार विदेशियों से भी पूछताछ की गई. इनमें एक रूसी नागरिक, एक जर्मनी निवासी के साथ ही बेलारूस के दो नागरिकों को संदिग्ध पाया गया. इन सभी के जरूरी दस्तावेज जांचे गए, जिनमें बेलारूस और जर्मनी के नागरिकों के सभी प्रमुख कागजात दुरुस्त पाए गए. इसके बाद तीनों को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुल जाएंगे ये चार डिजिटल दरवाजे

वापस भेजा गया विदेशी नागरिक

उन्होंने बताया कि चौथे व्यक्ति रूस के मास्को निवासी आंद्रे के पास से वीजा और पासपोर्ट मिला. जिसमें डेट समाप्त होने के कारण उसे वापस रूस भेज दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मेला क्षेत्र के एक एक कोने पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें : Kumbh Mela Ticket Booking: भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, QR कोड से टिकट बुक कर पाएंगे श्रद्धालु

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : वह धार्मिक स्थल जिसका प्रभु श्री राम से है अटूट संबंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें