Mahakumbh Mela 2025 Video : पानी में तैर रही है पुलिस चौकी, सुरक्षाकर्मी नावों में कर रहे हैं गश्त

Mahakumbh Mela 2025 Video : आज से महाकुंभ शुरू हो रहा है. खास तरह की पुलिस चौकी पानी में तैर रही है. सुरक्षाकर्मी नावों में गश्त कर रहे हैं.

By Amitabh Kumar | January 13, 2025 7:39 AM
an image

Mahakumbh Mela 2025 Video : संगम नगरी प्रयागराज में आज से महाकुंभ शुरू हो रहा है. 26 फरवरी तक चलने वाले आयोजन में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. आज पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी नावों में गश्त कर रहे हैं. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी है. है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए एक विशेष तैरती हुई पुलिस चौकी बनाई है.

पहले स्नान पर्व से पूर्व लगभग 50 लाख लोगों ने किया संगम स्नान

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा से एक दिन पूर्व ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर पुण्य लाभ लिया. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से पूर्व रविवार को करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ ही पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों संगम में डुबकी लगाते नजर आए. इससे पूर्व शनिवार को भी 33 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था. इस बार 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के संगम में स्नान करने का अनुमान है.

सभी प्रमुख साधु संतों का हुआ छावनी प्रवेश पूर्ण

स्नान पर्व से पूर्व सभी प्रमुख साधु संत अखाड़ा क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं. महाकुंभ में सभी अखाड़ों का छावनी प्रवेश पूरा हो चुका है. रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का छावनी क्षेत्र में प्रवेश हो गया है. इसके साथ ही महाकुंभ में सनातन के ध्वज वाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी हो चुकी है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान पर सभी अखाड़े अपने क्रम के अनुसार स्नान करेंगे.

महाकुंभ के शुभारंभ की सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- पौष पूर्णिमा की बधाई..विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है…अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है.. मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें…महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं…सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व…

Exit mobile version