Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में चाबी वाले बाबा, 32 साल से स्नान नहीं करने वाले महाराज आकर्षण का केंद्र

Mahakumbh Mela 2025 : प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मनाया जा रहा है. जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. मेला का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा. प्रयागराज में साधु-संतों की भिड़ बढ़ने लगी है. जिसमें चाबी वाले बाबा और 32 साल से स्नान नहीं करने वाले बाबा विशेष आकर्षण का केंद्र हैं.

By ArbindKumar Mishra | January 5, 2025 6:45 AM

Mahakumbh Mela 2025 : हरिश्चंद्र विश्वकर्मा कबीरा नाम के बाबा इस बार महाकुंभ में शामिल हुए हैं. जिन्हें चाबी वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है. वो अपने साथ 20 किलो की चाबी लेकर चलते हैं. उन्होंने उस चाबी को ‘राम नाम की चाबी’ बताया है. हरिश्चंद्र विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं और महाकुंभ मेले में शामिल होने प्रयागराज आए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में बताया, उन्होंने 16 साल की उम्र में ही घर का त्याग कर दिया था. उन्होंने कहा, मैंने समाज में फैली बुराइयों और नफरत से लड़ने का फैसला किया और घर छोड़ दिया. “मैंने बहुत सारी पदयात्राएं की हैं और अपने जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां झेली हैं, लेकिन मैं आगे बढ़ता रहा. भगवान राम के आशीर्वाद से मैं यहां प्रयागराज में हूं. यह ‘राम नाम की चाबी’ है. राम मुक्तिदाता हैं. मैं चाबी लेकर यहां आया हूं.”

चाबी से लोगों को तोड़ते हैं अहंकार: चाबी वाले बाबा

कबीरा बाबा चाभी वाले बाबा ने कहा- उनके पास एक चाबी है, इस चाबी के जरिए वे लोगों का अहंकार तोड़ते हैं और उन्हें आध्यात्म का रास्ता दिखाते हैं. उन्होंने कहा, “जब मैं अयोध्या में था, तो मैंने लता मंगेशकर चौक पर चाभी बनाई थी. चाबी ही हर समस्या का समाधान है.”

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ पहुंचे चार विदेशियों की जांच, रूसी नागरिक को नहीं मिली इंट्री, जानें वजह

32 साल से स्नान नहीं किए हैं गंगापुरी महाराज

इस बार के महाकुंभ में एक और बाबा की चर्चा सबसे अधिक हो रही है, जो पिछले 32 साल से स्नान नहीं किए हैं. उनका नाम गंगापुरी महाराज है. उन्हें छोटू बाबा के नाम से भी जाना जाता है. वो असम के कामाख्या पीठ से प्रयागराज पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें : Kumbh Mela Ticket Booking: भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, QR कोड से टिकट बुक कर पाएंगे श्रद्धालु

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : वह धार्मिक स्थल जिसका प्रभु श्री राम से है अटूट संबंध

Next Article

Exit mobile version