profilePicture

Mahakumbh: महाकुंभ में ऐसे कपड़े में पहुंची लड़की, लोगों ने कहा ये गोवा नहीं

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की तौलिए में नहाते दिख रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 31, 2025 10:12 PM
an image

Mahakumbh: प्रयागराज में कुंभ के दौरान कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इन दिनों एक लड़की खूब चर्चा में है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है जिसमें एक लड़की तौलिए में नहाते हुए दिख रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा जता रहे हैं. लड़की तौलिए में रील बनाए भी दिख रही है.वहीं लोगों ने गुस्सा भी जाहिर किया और कहा ये गोवा नहीं है.

संगम तट पर तौलिया में बना रही थी रील

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़की तौलिया लपेटकर डुबकी लगते नजर आ रही है. वीडियो को आप देखेंगे तो साफ लगेगा कि यह वीडियो सिर्फ रील बनाने के लिए ही बनाया जा रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर बहुत गुस्सा भी व्यक्त कर रहे हैं. इस वीडियो को @meevkt ने शेयर भी किया है. लोगों का कहना है कि कुछ लोग हमारी आस्था को तमाशा बना रहे हैं.

इंडिया गेट का वीडियो भी आया था समाने

कुछ दिनों पहले ऐसे ही एक वीडियो इंडिया गेट के पास का भी सामने आया था. इस वीडियो को कोलकाता की मॉडल सन्नति मित्रा ने बनाया था. कोलकाता की इस अदाकारा ने तौलिए में एक वीडियो बनाया था जिसके बाद लोगों ने काफी नाराजगी भी जाहिर की थी.

कुछ दिनों पहले निधि चौधरी के वीडियो पर हुआ था विवाद

निधि चौधरी नाम की एक महिला ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया है कि गंगा में लोगों ने खुले में शौच कर दिया है. वीडियो में खूबसूरत महिला, जो भगवा गमछा ओढ़े और काला चश्मा लगाए दिख रही हैं. गंगा किनारे चलते हुए महिला कहती है, “तंबाकू और पानी की बोतलों तक तो सही है, लेकिन शौच किया हुआ है. छी यार कैसे लोग हैं…मुझे रोना आ रहा है.”

यह भी पढ़ें.. Mahakumbh In Pakistan: पाकिस्तान में शुरू हुआ महाकुंभ, लोग मना रहे जश्न देखें Video

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक, भगदड़ में एक दिन पहले गई थी 30 लोगों की जान

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: कुंभ के मेले में ट्रेजडी, सालों बाद बिछड़े सदस्य को ढूंढ लिया परिवार ने, लेकिन अंत में हो गया खेल

Next Article

Exit mobile version