Shirdi Bus Accident: महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर, 10 की मौत

Shirdi Bus Accident: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस में मुंबई के अंबरनाथ के यात्री सवार थे, जो शिर्डी दर्शन को आ रहे थे. हादसा पाथेर गांव के पास हुआ. यह गांव सिन्नर-शिरडी हाईवे पर पड़ता है.

By Amitabh Kumar | January 13, 2023 10:20 AM
an image

Shirdi Bus Accident: महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर आयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस की नासिक-शिर्डी हाईवे पर एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें कुल 45 यात्री सवार थे. 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य घायल हो गये.

मृतकों में 7 महिला, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. घायलों को नजदीकी साईंबाबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन से आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव में लग गये. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.


पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस की ओर से बताया गया कि महाराष्ट्र में नासिक-अहमदनगर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में 10 लोगों की मौत गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा मुंबई से करीब 180 किलोमीटर दूर नासिक की सिन्नार तहसील में पठारे शिवर के पास सुबह करीब सात बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मरने वालों में सात महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. घायलों को सिन्नार के ग्रामीण अस्पताल और यशवंत अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है.

Exit mobile version