महाराष्ट्र में क्या सुरक्षित नहीं साधु ? पालघर के बाद अब नांदेड़ में हत्या, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र (Maharashtra) में साधुओं पर अत्याचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पालघर (Palghar ) में भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब नांदेड़ में भी एक साधु सहित एक अन्य की नृशंस हत्या कर दी गयी ( sadhu was brutally murdered in Nanded ).
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र (Maharashtra) में साधुओं पर अत्याचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पालघर (Palghar ) में भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब नांदेड़ में भी एक साधु सहित एक अन्य की नृशंस हत्या कर दी गयी ( sadhu was brutally murdered in Nanded ).
Also Read: महाराष्ट्र : पालघऱ में 2 साधुओं की हत्या की इनसाइड स्टोरी, कब क्या हुआ?
पीटीआई की खबर के अनुसार महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में नागथना स्थित एक आश्रम में एक साधु और एक अन्य व्यक्ति की रविवार सुबह हत्या कर दी गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या लूटपाट के मकसद से की गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को तेलंगाना की सीमा से लगे तनूर थाना क्षेत्र से कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
#UPDATE The accused (in pic 2) in the Sadhu murder case has been arrested. There is criminal record against him; he was a co-accused in a murder case filed 10 years back and he has also been booked earlier in a molestation case: Vijaykumar Magar, SP Nanded, Maharashtra. pic.twitter.com/GOHam1rYiV
— ANI (@ANI) May 24, 2020
उसकी पहचान साईनाथ लिंगदे के रूप में की गई है. उसके खिलाफ हत्या का 10 साल पुराना एक मामला भी है. पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मागर ने बताया कि उमरी थाना क्षेत्र के तहत नागथना में साधु शिवाचार्य निर्णय रूद्रप्रताप महाराज (33) और भगवान शिंदे नाम के 55 वर्षीय एक व्यक्ति की सुबह करीब चार बजे हत्या कर दी गई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी 70,000 रुपये और एक लैपटॉप लेकर भाग गया था. इस दोहरे हत्या के बारे में ट्वीट करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, साधु और एक सेवकरी की नांदेड़ जिले में नृशंस हत्या स्तब्ध करने वाला और दुखद है. मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, राज्य सरकार से मेरा यह अनुरोध है कि आरोपी को फौरन गिरफ्तार किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उसे कठोर सजा मिले.