महाराष्ट्र: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का दावा, परमबीर सिंह एंटीलिया केस, मनसुख की हत्या का मास्टरमाइंड

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ED को बताया कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह मनसुख हिरेन मौत मामले और एंटीलिया बम मामले का मास्टरमाइंड है. पूर्व गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि परमबीर सिंह ने झूठी जानकारी दी और तथ्यों को छुपाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2022 9:55 PM

Maharashtra News महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बताया कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह मनसुख हिरेन मौत मामले और एंटीलिया बम मामले का मास्टरमाइंड है. पूर्व गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि परमबीर सिंह ने झूठी जानकारी दी और तथ्यों को छुपाया.

पूर्व गृह मंत्री ने कहा…

पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को ईडी से कहा कि जब परमबीर सिंह को इस मामले पर जानकारी देने के लिए विधान भवन और सीएम आवास बुलाया गया, तो उन्होंने सही जानकारी नहीं सौंपी. इसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे और मैनें परमबीर सिंह को उनके पद से हटाकर होमगार्ड के डीजी के पद नियुक्त करने का फैसला किया था.


ईडी के सामने परमबीर सिंह ने भी दर्ज कराया अपना बयान

वहीं, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने भी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराया और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री ने सचिन वजे पर दवाब बनाकर उसे बयान बदलने के लिए कहा था. परमबीर सिंह ने आगे बताया कि सचिन वजे को जेल में बयान बदलने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. उसके कपड़े उतार कर जांच की जाती है. गौर हो कि पूर्व पुलिस आयुक्त पमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अनिल देशमुख को गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अनिल देशमुख अभी न्यायिक हिरासत में हैं और सीबीआई एवं ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Budget Session 2022: लोकसभा में बोले राहुल गांधी, राष्ट्रपति के अभिभाषण में सच्चाई का अभाव

Next Article

Exit mobile version