Maharashtra Assembly Election: कांग्रेस की CEC की बैठक, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर पार्टी जल्द जारी करेगी दूसरी लिस्ट

Maharashtra Assembly Election: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर शुक्रवार को चर्चा की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी शुक्रवार देर रात या शनिवार को दूसरी सूची जारी हो सकती है.

By Pritish Sahay | October 25, 2024 8:16 PM

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने में लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में पार्टी नेताओं ने बैठक की. कांग्रेस सीईसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई और नेता शामिल हुए. बताया जा रहा है कि पार्टी महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.

कल जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस जल्द ही महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी शुक्रवार देर रात या शनिवार को दूसरी सूची जारी हो सकती है.

48 नामों की पार्टी कर चुकी है घोषणा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पहली लिस्ट में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे. बता दें, इससे पहले कई दिनों के गतिरोध के बाद महा विकास आघाडी ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूले की घोषणा की थी. इसके तहत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी(एसपी) के 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी.

मतभेद को हम सुलझा लेंगे- वेणुगोपाल

इधर, कांग्रेस सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में थोड़ा बहुत अंतर रहेगा. लेकिन हमारा एक साझा लक्ष्य है कि महाराष्ट्र को उसका पुराना गौरव वापस दिलाया जाए. उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने माना की गठबंधन में मतभेद है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हम मतभेदों को सुलझा लेंगे.

Also Read: Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार, बना रहे थे बड़ा प्लान, हथियार भी जब्त

Next Article

Exit mobile version