महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कब? EC ने की समीक्षा, CEC बोले- बूथों पर होती तीसरी आंख की नजर

Maharashtra Election: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू के साथ महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की. राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 28, 2024 7:05 PM

Maharashtra Election: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू के साथ महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को शनिवार को जायजा लिया. जिसके बाद सीईसी ने चुनाव तारीखों को लेकर बड़ी बात बताई. उन्होंने कहा, राजनीतिक दलों ने हमें दिवाली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा करने को कहा. जायजा लेने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हमने राजनीतिक दलों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों से मुलाकात की. मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र लोकतंत्र के उत्सव में योगदान देगा. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक है. अगले महीने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होने की उम्मीद है.

सीईसी ने बताया – चुनाव के दौरान बूथों पर होगी तीसरी आंख की नजर

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, लोकतंत्र में सभी की भागीदारी जरूरी है. महाराष्ट्र में 1 लाख 186 मतदान केंद्र हैं. 42,558 शहरी बूथ और 57,600 ग्रामीण बूथ हैं. हम शहरी क्षेत्रों में 100% बूथों पर CCTV कवरेज सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हम 50% से अधिक बूथों को CCTV से कवर करने का प्रयास करेंगे. 350 बूथों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा, 299 बूथों का प्रबंधन दिव्यांगों द्वारा किया जाएगा और 388 बूथों का प्रबंधन केवल महिलाओं द्वारा किया जाएगा.

हेलीकॉप्टर की भी होगी जांच

चुनाव आयुक्त ने चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा, महाराष्ट्र में प्रलोभन मुक्त विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी हेलीकॉप्टर की जांच की जाएगी.

फर्जी खबरें फैलाने और डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, महाराष्ट्र चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने और डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. सीईसी ने महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ शनिवार को कार्रवाई का आदेश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का प्रसार नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version