23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में नामांकन का अंतिम दिन आज, NDA और MVA ने इन सीटों में नहीं उतारे उम्मीदवार

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में आज नामांकन करने का आखिरी दिन है. लेकिन महायुति और MVA ने कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पर्चा भरने का अंतिम तारीख मंगलवार 29 अक्टूबर यानी आज है. लेकिन कांग्रेस, NCP शरद पवार और शिवसेना उद्धव गुट वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी गठबंधन वाली महायुति (Mahayuti) ने सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर सकी है. महायुति के सहयोगी दल बीजेपी और शिवसेना ने बीते सोमवार 28 अक्टूबर को 25 और 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की.

वहीं 6 विधानसभा सीटों पर महायुति के अन्य सहयोगी दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया. महायुति ने अब तक महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 279 सीटों पर कैंडिडेट्स उतार दिए हैं. इनमें से 146 पर भाजपा, 78 पर शिवसेना, 49 पर अजित पवार गुट की NCP और 6 सीटों पर अन्य सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें बिहार-झारखंड का मौसम

MVA ने 265 सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार

वहीं महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल शरद गुट की एनसीपी ने बीते सोमवार 28 अक्टूबर को 6 कैंडिडेटस् की चौथी लिस्ट जारी की. कांग्रेस और शिवसेना UBT ने पहले से ही 102 और 84 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, वहीं शरद पवार गुट वाली NCP ने 82 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं. इस तरह महा विकास अघाड़ी ने अब तक 265 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. MVA KA अभी 21 और सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करना है. 

क्या सपा की मांगों से सहमत होगा MVA?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महा विकास अघाड़ी के घटक दल सपा की मांगों पर सहमत होते हैं या नहीं. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन ब्लॉक की कुछ अन्य सहयोगी दलों के साथ सीटें साझा करने बारे में अभी भी संशय बनी हुई है. समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने पहले ही कहा था कि वह नहीं चाहते कि महाराष्ट्र में धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा हो.वह अभी भी सीट बंटवारे पर महा विकास अघाड़ी (MVA) की जवाब का इंतजार कर रहे हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें