24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra: MNS 200 से 250 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अकेले मैदान में उतरेंगे राज ठाकरे

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आगामी चुनाव अकेले दम पर लड़ने की तैयारी कर रही है.

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS ) के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को ऐलान किया कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी 200 से 250 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

राज ठाकरे ने महायुति सरकार की आलोचना की

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र सरकार के पास गड्ढों की मरम्मत के लिए धन की कमी है, वे ‘लाडली बहन’ और ‘लाडला भाई’ के लिए धन कैसे जुटाएंगे? उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के भीतर आंतरिक संघर्ष पर भी तंज कसा. राज ठाकरे ने कहा, अगर लाडला भाई और बहन दोनों एक साथ खुश होते, तो पार्टी में विभाजन नहीं होता.

कोई यह नहीं बता सकता कि कौन सा विधायक किस पार्टी में है

मौजूदा राजनीति पर राज ठाकरे ने कहा, कोई यह नहीं बता सकता कि कौन सा विधायक किस पार्टी में है. ठाकरे ने अपनी पार्टी के भीतर दलबदल की अटकलों पर भी कहा, मैंने सुना है कि मेरी पार्टी के कुछ लोग भी किसी के साथ जुड़ना चाहते हैं. मैं उनके लिए लाल कालीन बिछाता हूं. वे तुरंत जा सकते हैं. कुछ उम्मीदवार दूसरी पार्टियों से पैसे ऐंठने के लिए तैयार रहेंगे. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. टिकट केवल विश्वसनीयता और जीतने की क्षमता के आधार पर दिए जाएंगे.

स्पीकर को आया गुस्सा, कहा- आसन को चुनौती नहीं दें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें