कोझिकोड ट्रेन आग: संदिग्ध शारुख सैफी को महाराष्ट्र ATS ने किया गिरफ्तार, 3 लोगों को जिंदा जलाने का आरोप

केरल के कोझिकोड में एक ट्रेन में कथित रूप से आग लगाकर तीन यात्रियों की हत्या करने वाले आरोपी शारुख सैफी को महाराष्ट्र एटीएस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है.

By Samir Kumar | April 5, 2023 11:14 AM

Kozhikode Train Fire: केरल के कोझिकोड में एक ट्रेन में कथित रूप से आग लगाकर तीन यात्रियों की हत्या करने वाले आरोपी शारुख सैफी को महाराष्ट्र एटीएस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. कोझिकोड ट्रेन आग की घटना पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले व्यक्ति को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार, उनकी पुलिस और RPF और NIA को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने उसे इतनी जल्दी आरोपी को पकड़ा है.

आरोपी को केरल लेकर रवाना हो जाएगी पुलिस की टीम

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र एटीएस ने शारुख सैफी की गिरफ्तारी की सूचना केरल पुलिस को दे दी है. जिसके बाद केरल पुलिस भी रत्नागिरी पहुंच गई है. केरल पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेने बाद आरोपी को केरल लेकर रवाना हो जाएगी. वहीं, अब पुलिस इस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ये आरोपी किसी टेरर आर्गेनाइजेशन से जुड़ा हुआ तो नहीं है?

तीन लोगों की हुई थी मौत

बताते चलें कि केरल को दहलाने वाली इस घटना में रविवार रात आरोपी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग लगा दी थी. यह घटना तब हुई जब ट्रेन एलाथुर के नजदीक कोरापुझा पुल पर पहुंची थी. इस घटना में 9 लोग झुलस गए थे जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. आग लगने के बाद ट्रेन से लापता हुई एक महिला, एक शिशु और एक पुरुष के शव रविवार देर रात एलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों से बरामद हुए. पुलिस का मानना ​​है कि आग के बाद वे ट्रेन से गिर गए होंगे या नीचे उतरने के प्रयास में गिरे होंगे. शुरुआत में यह माना गया था कि घटना आरोपी और एक अन्य यात्री के बीच विवाद के चलते हुई. इसके बाद पुलिस और डिब्बे में मौजूद एक यात्री ने कहा कि आरोपी का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. उसने यात्रियों पर एक ज्वलनशील तरल पदार्थ-संभवत: पेट्रोल उड़ेल दिया और उन्हें आग लगा दी, जिससे नौ लोग झुलस गए.

Next Article

Exit mobile version