लखीमपुर खीरी हिंसा: 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद, ‘महा विकास अघाड़ी’ ने की घोषणा

Lakhimpur Kheri Violence Updates यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर देशभर में विपक्षी दल इस बीजेपी पर हमलावर है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ने लखीमपुर हिंसा को लेकर 11 अक्टूबर को राज्य बंद का आह्वान किया है. महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 10:45 PM

Lakhimpur Kheri Violence Updates यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर देशभर में विपक्षी दल इस बीजेपी पर हमलावर है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ने लखीमपुर हिंसा को लेकर 11 अक्टूबर को राज्य बंद का आह्वान किया है. महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

महाराष्ट्र कैबिनेट ने लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों की मौत पर बुधवार को दुख जताया. साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में हुई घटना के विरोध में 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया. सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (MVA) के सहयोगी दलों शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया, जहां रविवार को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता की संपन्न हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में भाजपा शासित उत्तर प्रदेश का जिक्र किया गया, जबकि मंत्रियों ने किसानों की मौत पर दुख जताया और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा. बता दें कि शिवसेना एमवीए सरकार का नेतृत्व कर रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक के बाद कहा कि राज्य कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर घटना में किसानों की मौत पर दुख जताया.

कैबिनेट की बैठक के बाद राकांपा अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में महा विकास अघाड़ी ने 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बंद में शामिल हों. जयंत पाटिल ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार किसानों को कुचलना चाहती है और इसके खिलाफ प्रदर्शन करना जरूरी है.

इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को लखीमपुर घटना की जालियावाला कांड से तुलना की. उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी को उसकी जगह दिखा देंगे और पार्टी को लखीमपुर घटना की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हिंसा को किसानों पर हमला करार देते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों पर इसकी जिम्मेदारी बनती है और लोग भाजपा को उसकी सही जगह दिखा देंगे.

Also Read: छत्तीसगढ़ में झंडा विवाद: कवर्धा में धारा 144 लागू, वीडियो फुटेज के आधार पर 4 दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version