मुंबई :महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास आज तड़के पटेल कंपाउंड इलाके में तीन मंजिला इमारत गिर गई. ताजा जानकारी के अनुसार अब तक इस हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, तो वहीं 25 से से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल पर एनडीआरएफ पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गिरने वाले इस तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट में काफी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक रात 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में कोहराम मच गया.
फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद- घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद है. अभी तक मलबे से 20 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. वहीं बिल्डिंग के बारे में अभी तक कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया शोक व्यक्त- वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री पीफी चौधरी ने मृतकों के प्रति दु:ख जताया है. पीपी चौधरी नेट्वीट कर लिखा, ‘महाराष्ट्र के भिवंडी में एक इमारत के ढहने का बेहद दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. इस दुखांतिका में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. अन्य नागरिकों के सकुशल होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’
वहीं एक निकाय अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल परिसर स्थित इमारत तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर गिर गई. हादसे के समय उसमें रहने वाले लोग सोये हुए थे. उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले करीब 20 व्यक्तियों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra