Loading election data...

नवाब मलिक पर बोले फडणवीस, दाऊद की मदद करने के आरोपी को मिल रहा शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन

दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के मामले में सियासत तेज हो गई है. इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर हमला बोलते हुए उन्हें दाऊद इब्राहिम का मददगार करार दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 3:57 PM

Maharashtra Politics कुख्यात अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी और देशद्रोही दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के मामले में सियासत तेज हो गई है. इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर हमला बोलते हुए उन्हें दाऊद इब्राहिम का मददगार करार दिया है. साथ ही बीजेपी नेता ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

दाऊद इब्राहिम की मदद करने के आरोपी को शिवसेना का समर्थन

पूर्व सीएम और सदन में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि जिन लोगों के हाथ मुंबई विस्फोट में मारे गए निर्दोष लोगों के खून से सने हैं, उन्हें शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार समर्थन दे रही है. वे किसके साथ हैं? जिस पर दाऊद इब्राहिम की मदद करने का आरोप है. नवाब मलिक पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जो पहले कभी महाराष्ट्र या देश में नहीं हुआ था, वह अब यहां होता देखा जा सकता है. बम विस्फोट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नवाब मलिक को बचाने के लिए पूरी राज्य कैबिनेट और राज्य सरकार खड़ी है.


नवाब मलिक इस्तीफा दें

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस सरकार के मुखिया शिवसेना के नेता हैं, वह मुंबई को बर्बाद करने वाले के पीछे खड़ी है. उन्होंने नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि हम इसके लिए विधानसभा में लड़ेंगे. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का केस खारिज करने की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त से बाहर आने के लिए मलिक ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी. इसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए जल्द से जल्द रिहाई की मांग की थी. बता दें कि नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्तता के आरोप लगे हैं् मलिक पर आरोप है कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंधित जमीन डील से जुड़े रहे है.

Next Article

Exit mobile version