Bus Accident: महाराष्ट्र के नासिक में हादसे के बाद बस में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, PM मोदी ने जताया शोक
महाराष्ट्र के नासिक में बीते शुक्रवार रात एक बस में आग लगने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल की इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
Bus Accident: महाराष्ट्र के नासिक में बीते शुक्रवार रात एक बस में आग लगने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल की इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी देते हुए नासिक पुलिस ने कहा कि हम अभी भी डॉक्टर की पुष्टि के साथ मृतकों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
Maharashtra: 10 people died & 21 injured after a bus coming from Yavatmal to Mumbai collided with a truck going to Pune from Nashik. All injured are being treated in Nashik. Govt will bear all medical expenses of the injured: Dada Bhuse, Guardian Min of Nashik to ANI
(File pic) pic.twitter.com/YKQramhbY7— ANI (@ANI) October 8, 2022
नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर हुआ यह हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर यह हादसा शुक्रवार रात हुआ. बताया जा रहा है कि एक लग्जरी बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी. तभी अचानक बस हादसे का शिकार हो गयी. जिसके बाद बस में आग लग गयी और कई यात्री जिंदा जल गए. बता दें कि गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को अस्पताल ले जाने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
#UPDATE | Death toll in bus-truck collision incident in Nashik rises to 11: Nashik Police#Maharashtra
— ANI (@ANI) October 8, 2022
डॉक्टर की पुष्टि के साथ सही संख्या पता लगाने की कोशिश
नासिक पुलिस ने बताया कि कल रात बस में आग लग गई थी. हादसे में 11 लोगों की मौत की आशंका जतायी जा रही है. साथ ही शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जया गया है. हालांकि मृतकों के शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. पुलिस ने यह भी कहा कि अभी भी डॉक्टर की पुष्टि के साथ मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: Vande Bharat Express: भैंसों के झुंड के बाद अब गाय से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, गुजरात में हुआ हादसापीएम मोदी ने 2 लाख और सीएम शिंदे ने 5 लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलान
पीएम नरेंद्र मोदी ने नासिक में बस में आग लगने के कारण प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही मामले की जांच कराने का आदेश भी दिया है.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each of the deceased due to the bus fire in Nashik. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 8, 2022