Loading election data...

Kasba Peth-Chinchwad Bypolls: क्या भाजपा से ये दो सीट छिनने में कामयाब रहेगी महा विकास आघाड़ी ?

Kasba Peth-Chinchwad Bypolls: महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद पहली बार उपचुनाव में शिवसेना-भाजपा गठबंधन (महायुति) और महाविकास आघाडी आमने-सामने हैं. जानें दोनों ओर के नेताओं का दावा

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2023 8:23 AM

Kasba Peth-Chinchwad Bypolls: महाराष्ट्र में कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है. भाजपा के विधायकों मुक्ता तिलक एवं लक्ष्मण जगता के निधन के बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. पुणे शहर की कस्बा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां उपचुनाव में भाजपा के हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धांगेकर के बीच मुकाबला होगा. धांगेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन महा विकास आघाड़ी द्वारा समर्थित उम्मीदवार हैं.

वहीं पुणे से सटे चिंचवाड़ में भाजपा के अश्विनी जगताप और एनसीपी के नाना काटे के बीच मुकाबला होगा. यहां चर्चा कर दें कि कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में 2,75,428 और चिंचवाड़ में 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं. मतों की गिनती दो मार्च को होनी है. यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों ‘धनुष-बाण’ चिह्न महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिलने के बाद प्रदेश की राजनीति गरम हो गयी है. चुनाव आयोग ने ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-बाण’ चिह्न शिंदे नीत खेमे को आवंटित कर दिया है.

विधानसभा में सिर्फ 18 महीने का होगा कार्यकाल

‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-बाण’ चिह्न शिंदे नीत खेमे को आवंटित होने के बाद महाराष्ट्र में पहला चुनाव हो रहा है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. इन उपचुनावों को अधिक महत्व देने के लिए दोनों पक्षों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आये. विजेताओं का विधानसभा में सिर्फ 18 महीने का कार्यकाल होगा.

उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की साख

महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद पहली बार उपचुनाव में शिवसेना-भाजपा गठबंधन (महायुति) और महाविकास आघाडी आमने-सामने हैं. दोनों खेमों की ओर से चुनावी क्षेत्र में जमकर चुनाव प्रचार किया गया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ भाजपा के ज्यादातर मंत्री, पदाधिकारी, सांसद, विधायकों ने चुनाव प्रचार किया. उपचुनाव में महाविकास आघाडी के नेता भी एक-दूसरे का हाथ थामकर चुनाव प्रचार करते नजर आये.

Also Read: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने अपनी जासूसी किये जाने का किया दावा, बोले- मेरी जान को खतरा

शरद पवार, अजित पवार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील के साथ बालासाहेब थोरात, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, छगन भुजबल, दिलीप वलसे-पाटील आदि ने उम्मीदवारों के लिए मैदान पर उतरकर चुनाव प्रचार किया.

Next Article

Exit mobile version