Maharashtra Cabinet Expansion : किस पार्टी के कितने मंत्री? इस विधायक को विमान में मिला मैसेज- आपको शपथ लेनी है

Maharashtra Cabinet Expansion : देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट का विस्तार शाम 4 बजे होगा. जानें किन विधायकों को आया फोन.

By Amitabh Kumar | December 15, 2024 10:12 AM

Maharashtra Cabinet Expansion : देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट का विस्तार आज होना है. अबतक नितेश राणे, शिवेंद्र राजे और गिरीश महाजन को शपथ ग्रहण का कॉल आ चुका है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना विधायक भरतशेत गोगावले ने कहा, ”शपथ समारोह आज शाम 4 बजे होगा. इसलिए, हम सभी नागपुर आए हैं. 7 लोग नए हैं (जो मंत्री पद की शपथ लेंगे) और 5 को दोहराया जा रहा है.” वहीं, बीजेपी विधायक गिरीश महाजन ने कहा,” सबसे पहले मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, पार्टी प्रमुख अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त करता हूं. मेरा विमान अभी यहां उतरा है. मुझे बीच हवा में मैसेज मिला कि मुझे शपथ लेनी है.”

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले, बीजेपी विधायक शिवेंद्र राजे भोसले ने कहा, ”मुझे अभी तक कोई फोन नहीं आया है. देखते हैं क्या होता है. निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को उम्मीदें हैं, लेकिन हर कोई देवेंद्र फडणवीस के फैसले का सम्मान करेगा.” वहीं, शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा, ”मुझे अभी तक फोन नहीं आया है लेकिन एकनाथ शिंदे जिन लोगों को जिम्मेदारी देंगे, वे उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. जिन लोगों को फोन आएगा, वे शपथ लेंगे.”

शिवसेना और एनसीपी कोटे से कितने मंत्री?

सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके अनुसार, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी से कुल 35 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बीजेपी अपने कोटे की 20 सीटों में कुछ सीटें खाली रख सकती है. शिवसेना की ओर से 13 और एनसीपी कोटे से 10 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलने की खबर है.

Read Also : Maharashtra Cabinet Expansion : एकनाथ शिंदे को झटका! गृह मंत्रालय मिलने पर शिवसेना नेता ने दे दिया बड़ा बयान

इनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है

बीजेपी से : चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश महाजन, चंद्रकांत पाटिल, जय कुमार रावल, पंकजा मुंडे के अलावा पंकज भोयर, राधाकृष्ण विखे पाटिल, मंगल प्रभात लोढ़ा, शिवेंद्र राजे भोंसले, मेघना बोर्डिकर, माधुरी मिसाल का नाम तय माना जा रहा है.

शिवसेना शिंदे गुट से : संजय शिरसाठ, उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, गुलाबराव पाटिल, भारत गोगवाले के अलावा संजय राठौड़, आशीष जयसवाल, प्रताप सरनाइक, योगेश कदम, प्रकाश आबिट्कर का नाम तय माना जा रहा है.

एनसीपी अजित गुट से : छगन भुजबल, अदिति तटकरे, नरहरि झिरवाल, बाबासाहेब पाटिल के अलावा हसन मुश्रिफ, दत्तामामा भरणे, अनिल पाटिल का नाम सामने आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version