profilePicture

Maharashtra Cabinet Expansion : आखिर कैसे मान गए एकनाथ शिंदे? बंद कमरे में देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात

Maharashtra Cabinet Expansion : एकनाथ शिंदे ने देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आधिकारिक आवास सागर में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बात हुई.

By Amitabh Kumar | December 14, 2024 10:19 AM
an image

Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के 13 दिन के बाद मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम ने शपथ ली. इसके बाद विभागों को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसमें नए मंत्री नागपुर में एक समारोह में पद की शपथ ले सकते हैं. समारोह स्थल को मुंबई से नागपुर ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि महायुति गठबंधन के सहयोगियों (शिवसेना और एनसीपी) के बीच मंत्री पद के उम्मीदवारों और विभागों के आवंटन को अंतिम रूप देने में ज्यादा देर हो चुकी है.

बंद कमरे में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की हुई मुलाकात

बीजेपी के एक एक वरिष्ठ नेता के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है. उन्होंने बताया कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. सोमवार को नागपुर में शपथ ग्रहण के बाद राज्य विधानमंडल का सप्ताह भर चलने वाला शीतकालीन सत्र शुरू होगा. शिवसेना अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आधिकारिक आवास सागर में मुलाकात की. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में मतभेदों पर चर्चा की और उन्हें सुलझाया. विभागों और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को तीनों सत्तारूढ़ दलों के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई.

Read Also : Maharashtra Cabinet Expansion : एकनाथ शिंदे को झटका! गृह मंत्रालय मिलने पर शिवसेना नेता ने दे दिया बड़ा बयान

गृह विभाग को लेकर थी खींचतान

इससे पहले खबर आई थी कि शिवसेना और बीजेपी के बीच गृह विभाग को लेकर खींचतान जारी है. शिवसेना का तर्क था कि पिछली सरकार में जब देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम थे तो यह विभाग उनके पास था. अब एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया गया है इसलिए गृह विभाग शिवसेना के खाते में आना चाहिए.

देवेंद्र फडणवीस ने की पीएम मोदी से मुलाकात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद फडणवीस ने पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात की. मोदी फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version