Maharashtra Cabinet Expansion : एकनाथ शिंदे को झटका देने की तैयारी! गृह मंत्रालय को लेकर अभी भी किचकिच
Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद अब विभागों को लेकर खींचतान जारी है. जानें शिवसेना के लिए कैसे आई बुरी खबर.
Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में महायुति की सरकार तो बन गई है लेकिन विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है. एक अन्य बीजेपी नेता ने कहा कि शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा. उसे राजस्व विभाग भी आवंटित होने की संभावना नहीं है. बातचीत में देरी हो रही है क्योंकि तीन दल (महायुति के सहयोगी बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) इसमें शामिल हैं.
business-standard.com से नाम न बताने की शर्त पर एक नेता ने कहा, ”मंत्रिमंडल विस्तार शनिवार तक होने की संभावना है. शिवसेना को गृह विभाग दिए जाने की संभावना नहीं नजर आ रही है. शिवसेना को शहरी विकास विभाग मिल सकता है. राजस्व मिलने की भी संभावना शिवसेना को कम है. बीजेपी 21 से 22 मंत्री पद रख सकता है. इसमें मुख्यमंत्री का पद भी शामिल है. उन्होंने कहा कि चार से पांच मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं.
किसने कहा कि हमें गृह मंत्रालय चाहिए? : उदय सामंत
इससे पहले शिवसेना नेता उदय सामंत का बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था,”किसको मंत्री बनाया जाए या नहीं, यह वास्तव में मुख्यमंत्री का फैसला है. सीएम दोनों डिप्टी सीएम के साथ बातचीत करेंगे और इस पर फैसला लेंगे. किसने कहा कि हमें गृह मंत्रालय चाहिए? सीएम और डिप्टी सीएम विभागों पर फैसला लेंगे.”
Read Also : Maharashtra Cabinet Expansion : एकनाथ शिंदे को झटका! गृह मंत्रालय मिलने पर शिवसेना नेता ने दे दिया बड़ा बयान
फडणवीस दिल्ली में, शिंदे नहीं जाएंगे
देवेंद्र फडणवीस बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वहीं शिवसेना नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राष्ट्रीय राजधानी नहीं जाएंगे. ऐसा उनके कार्यालय की ओर से कहा गया है. 5 दिसंबर को, फडणवीस ने शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. महायुति गठबंधन ने राज्य विधानसभा चुनावों में 288 में से 230 सीटें जीती हैं. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.