Maharashtra Cabinet Expansion: देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह में कई विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

By Pritish Sahay | December 15, 2024 5:26 PM

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह में कई विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके अलावा बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल ने नागपुर के राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

चंद्रशेखर बावनकुले ने भी मंत्री पद की शपथ ली

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर स्थित राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. साथ ही शिवसेना विधायक गणेश नाइक ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ, बीजेपी नेता गिरीश महाजन, शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

संजय राठौड़, धनंजय मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली

शिवसेना विधायक संजय राठौड़ ने मंत्री पद की शपथ ली. संजय दिग्रस सीट से विधायक हैं. वो उद्धव-शिंदे सरकार में भी मंत्री रहे थे. वो विदर्भ से आते हैं. इसके साथ ही छत्रपति शंभाजी नगर से विधायक धनंजय मुंडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली. शिवेसना नेता उदय सामंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. एनसीपी के बड़े नेता धनंजय मुंडे ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है.

दोपीनाथ मुंडे की बेटी ने भी ली मंत्री पद की सपथ

मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने फडनवीस कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को भी मंत्री पद की सपथ ली है. इसके अलावा जयकुमार रावल ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है.

Next Article

Exit mobile version