Devendra Fadnavis Shapath Grahan: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं. जब वो शपथ ग्रहण के लिए अपने घर से समारोह स्थल आजाद मैदान के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने सबसे पहले अपनी मां का आर्शीवाद लिया. मां ने उन्हें तिलक लगाकर विदा किया.
पति के शपथ ग्रहण में शामिल हुईं अमृता फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी शामिल हुई. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह बहुत खूबसूरत दिन है जब देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री पद मिला है.
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित ये दिग्गज नेता हुए शामिल
महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य NDA नेता शामिल हुए.