24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकनाथ शिंदे का शिवशेना पर वार, कहा- कांग्रेस-NCP के गठबंधन में विकास को लेकर नहीं ले पा रहे थे कोई निर्णय

एकनाथ शिंदे ने कहा, शिवसेना-भाजपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था और सरकार बन गई कांग्रेस-NCP के साथ. इसके कारण जब भी हिन्दुत्व के मुद्दे आए, दाऊद का मुद्दा आया, मुंबई बम ब्लास्ट का मुद्दा और भी कई मुद्दे जब आते थे, हम कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे थे.

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार है. ऐसे में यहां लगातार एक दूसरे के ऊपर सियासी हमला चल रहा है. अब महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवशेना पर निशाना साधा है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, बालासाहेब ठाकरे का हिन्दुत्व का जो मुद्दा है, हिन्दुत्व के जो विचार हैं, उनकी जो भूमिका है, उसे आगे ले जाने का फैसला हम लोगों ने किया है. हमारे लगभग 50 विधायक अगर एक साथ ऐसी भूमिका लेते हैं, तो इसका कोई बड़ा कारण होगा. इसपर विचार करने की आवश्यकता थी. उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा था कि आज तीन पहिए वाले ड्राइवर को सरकार चलाने दे दिया है. इसपर एकनाथ शिंदे ने कहा, मैंने कहा है कि उस रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि ये सरकार सर्वसामान्य लोगों के लिए सरकार है, ये समाज के हर घटक को न्याय दिलाने वाली सरकार है.

एकनाथ शिंदे ने कही ये बात

उन्होंने कहा, जनता को लगा था कि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करती है, लेकिन उन्होंने सभी देशवासियों को बता दिया है कि इन 50 लोगों ने एक हिन्दुत्व की भूमिका ली है, इनका एजेंडा हिन्दुत्व का है, विकास का है, इनका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने हमें समर्थन किया. एकनाथ शिंदे ने कहा, मैंने कई बार चर्चा की है कि महा विकास अघाडी में जो हम बैठे हैं, इससे हमें फायदा नहीं हैं, नुकसान है. हमारे विधायक चिंतित हैं कि कल चुनाव कैसे लड़ें. नगर पंचायत चुनाव में हम 4 नंबर पर गए. मतलब सरकार का फायदा शिवसेना को नहीं हो रहा.


देवेंद्र फडणवीस बड़े दिल के नेता

एकनाथ शिंदे ने कहा, देवेंद्र फडणवीस बड़े दिल से उपमुख्यमंत्री बन गए, लेकिन जब पार्टी का आदेश आता है, तो पार्टी का आदेश मानते हैं वो और मेरे जैसे बालासाहेब के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया. मैं PM मोदी का, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष को धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा, हम लोग कोई भी गैरकानूनी काम नहीं कर रहे. लोकशाही में कानून है, नियम हैं, उसी के मुताबिक ही काम करना पड़ता है. आज हमारे पास बहुमत है. सुप्रीम कोर्ट में भी हमारे खिलाफ जो लोग गए थे, उन्हें भी कोर्ट ने डांट लगाई है.


Also Read: विश्वास मत हासिल करने के बाद एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर किया अटैक, कहा- किसी ने हमें कहा था बैल
कांग्रेस-NCP के गठबंधन में आई कई दिक्कतें

एकनाथ शिंदे ने कहा, शिवसेना-भाजपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था और सरकार बन गई कांग्रेस-NCP के साथ. इसके कारण जब भी हिन्दुत्व के मुद्दे आए, दाऊद का मुद्दा आया, मुंबई बम ब्लास्ट का मुद्दा और भी कई मुद्दे जब आते थे, हम कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे थे. जब हम चुनाव में जीतते हैं, तो हमारे चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं की विकास को लेकर अपेक्षा होती है, लेकिन हमारे विधायक काम नहीं कर पा रहे थे, फंड की कमी थी. हमने इस बारे में हमारे वरिष्ठ से बात की, लेकिन हमे कामयाबी नहीं मिली. इसलिए हमारे 40-50 विधायकों ने ये भूमिका ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें