Eknath Shinde : महाराष्ट्र के नये CM एकनाथ शिंदे के साथ मुंबई पहुंचे शिवसेना के बागी विधायक, भव्य स्वागत
महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुए सियासी उथल-पुथल के दौरान शिवसेना के बागी विधायक लगातार अपना स्थान बदल रहे थे. एकनाथ शिंदे के साथ सभी बागी विधायक पहले गुजरात गये, फिर वहां से सभी गुवाहाटी शिफ्ट हो गये. फिर डोना पाउला के शानदार होटल में गत 29 जून से डेरा डाले हुए थे.
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी संकट अब पूरी तरह से थम चुका है. इधर राज्य के नये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं. शनिवार शाम सभी विशेष विमान से गोवा से मुंबई पहुंचे. मुंबई पहुंचने पर सभी का भव्य स्वागत किया गया.
सियासी संकट के दौरान शिवसेना बागी विधायकों ने लिया गुजरात, असम और गोवा में शरण
महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुए सियासी उथल-पुथल के दौरान शिवसेना के बागी विधायक लगातार अपना स्थान बदल रहे थे. एकनाथ शिंदे के साथ सभी बागी विधायक पहले गुजरात गये, फिर वहां से सभी गुवाहाटी शिफ्ट हो गये. फिर डोना पाउला के शानदार होटल में गत 29 जून से डेरा डाले हुए थे.
Also Read: Eknath Shinde Floor Test: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार का 4 जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Eknath Shinde along with his faction of Shiv Sena MLAs after they arrived at Mumbai Airport from Goa pic.twitter.com/b7MfybsVha
— ANI (@ANI) July 2, 2022
दो बस में सवार होकर शिंदे और समर्थक विधायक पहुंचे गोवा हवाई अड्डा
विधायक शिंदे के नेतृत्व में दो बसों में बैठकर डाबोलिम हवाई अड्डे पहुंचे. उसके बाद सभी चार्टर्ड विमान ने शाम 7:10 बजे मुंबई के लिए रवाना हुए. मुंबई में हाल के दिनों में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.
तीन जुलाई से महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र
इन विधायकों के तीन जुलाई से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में भाग लेने की उम्मीद है. इस दौरान विधानसभा का एक नया अध्यक्ष चुना जाएगा और नवगठित एकनाथ शिंदे सरकार को बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच बागी विधायक 29 जून को शिंदे के साथ गुवाहाटी से गोवा पहुंचे थे. सदन में शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बुधवार को शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. शिंदे ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.