महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार कोशिश की जा रही है, कई प्रमुख शहरों में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे.
Also Read: सचिन वाझे और शिवसेना नेताओं के बीच व्यापारिक रिश्ते, उन्हें वसूली के लिए दी गयी थी खास जगह : देवेंद्र फडणवीस
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. पिछले दिनों में महाराष्ट्र में हालात का जायजा लेकर वापस लौटी केंद्र की टीम ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है कि सावधानी ना बरतने औऱ लापरवाही की वजह से राज्य में मामले बढ़ रहे हैं. इसी रिपोर्ट के बाद ही राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने की चिट्ठी लिखी गयी है.
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. ना सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है. पंजाब में अगर कोरोना संक्रमण के मामलों को देखें तो पिछले 24 घंटे में 2,039 मामले सामने आये हैं 35 लोगों की महामारी से मौत हो गयी. कर्नाटक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.
Also Read: राजद्रोह के कानून में संशोधन करेगी मोदी सरकार, बनायी गयी समिति
गुजरात में आज कोरोना संक्रमण के 1122 मामले सामे आये, तीन लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गयी यहां अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू 2 घंटों के लिए बढ़ाया गया है. कर्नाटक 1275 नए मामले सामने आए हैं. रिकवर होने वालों की संख्या 479 है और 4 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 536 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 319 लोग रिकवर हुए. तीन लोगों की मौत हुई है.