-
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर
-
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नये मामले
-
पालघर के कलेक्टर ने स्कूल कॉलेज को बंद करने का फैसला किया
Maharashtra Corona Lockdown Updates : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नये मामले सामने आये जो 2021 में एक दिन में दर्ज किये गये सबसे अधिक मामले हैं. इसी बीच पालघर के कलेक्टर ने स्कूल कॉलेज को बंद करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पालघर जिले के सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
इधर नागपुर में लोगों के रवैये की वजह से लॉकडाउन फेल हो रहा है. यहां प्रशासन ने 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया है. अब प्रशासन ने फैसला लिया है कि दोपहर 1 बजे के बाद सब्जी, राशन, डेली नीड्स, मांस सहित सभी दुकाने बंद रखी जाएगी. सिर्फ दवाई की दुकानें खोलने की इजाजत प्रशासन की ओर से दी जाएगी.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई. उन्होंने बताया कि दिन के दौरान 9,138 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21,63,391 हो गई है. राज्य में इस समय 1,52,760 मरीज उपचाराधीन हैं.
Also Read: Coronavirus Cases Rise/Lockdown : फिर लॉकडाउन ? यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, पंजाब में स्कूल बंद, झारखंड में मास्क…
नागपुर शहर में कोरोना के सबसे अधिक 2,698 मामले सामने आये. इसके बाद पुणे में 2,612 और मुंबई शहर में 2,377 मामले दर्ज किये गये. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,80,732 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
इधर पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के मुंबई और अन्य हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि संक्रमण की “पहली लहर में हुई हरकत” नहीं बल्कि “दूसरी बड़ी लहर” है. समाचार चैनल ‘एनडीटीवी 24/7′ पर केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से अब स्थिति भयावह हो गई है. देशमुख ने टीवी चैनल पर कहा कि यह पहली लहर में हुई हरकत नहीं है बल्कि दूसरी बड़ी लहर है जो शुरू हो रही है. इस बार मौत की दर कम है और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि संक्रामक क्षमता कम है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar