School Reopen: महाराष्ट्र में सारे स्कूलों में बच्चों का जाना जरूरी नहीं, जानें आदित्य ठाकरे ने क्या कहा

School Reopen in Maharastra देशभर में कोरोना के जारी कहर के बीच महाराष्ट्र में स्कूलों को खोले जाने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि प्रदेश में सारे स्कूलों में बच्चों का जाना अनिवार्य नहीं किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 9:57 PM

School Reopen in Maharastra देशभर में कोरोना के जारी कहर के बीच महाराष्ट्र में स्कूलों को खोले जाने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि प्रदेश में सारे स्कूलों में बच्चों का जाना अनिवार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ जिलों में स्कूल खुल रहे हैं, जबकि कुछ जिलों में बंद हैं.

अभिभावक चाहे तो बच्चों को भेज सकते है स्कूल

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि यह अभिभावकों के ऊपर निर्भर करता है कि अगर वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सुरक्षित महसूस करते हैं, तो वह स्कूल भेज सकते हैं.

नासिक में हुई महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा

वहीं, महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को नासिक में आयोजित की गयी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुबह की पाली में कुल 11,493 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि दोपहर की पाली में यह आंकड़ा 11,403 था. उन्होंने कहा कि नासिक में 47 उपकेंद्रों पर परीक्षा हुई.

महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 40805 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2,93,305 हो गए हैं. इधर, मुंबई में कोरोना के 2550 नए मामले सामने आए. सक्रिय मामले 19808 हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 46393 नए मामले सामने आए, 30795 ठीक हुए और 48 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामले 2,79,930 हैं. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल 2759 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 416 मामले शनिवार को सामने आए. इस बीच, मुंबई में कोरोना के 3568 नए मामले सामने आए, 231 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई। सक्रिय मामले 17497 हैं.

Also Read: केंद्र की सहमति से हटाना चाहते हैं AFSPA, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा

Next Article

Exit mobile version