महाराष्ट्र में फिर पैर जमा रहा है कोरोना वायरस, चार महीने में 8000 से अधिक नये मामले

राज्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 6,218 नये मामले सामने आये थे. अधिकारियों ने बताया कि 80 मौतों में से 27 मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं जबकि 22 मौतें पिछले सप्ताह हुई थीं. बाकी 31 मौतें पिछले सप्ताह से पहले की अवधि के दौरान हुई थीं.

By Agency | February 24, 2021 10:30 PM

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि बुधवार को भी जारी रही और राज्य में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 8,807 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि बुधवार को 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई .

Also Read: IRCTC News Today Hindi: अब ट्रेन में डिस्पोजल बेडरोल की मिलेगी सुविधा, पढ़ें क्या होगी पूरी प्रक्रिया

राज्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 6,218 नये मामले सामने आये थे. अधिकारियों ने बताया कि 80 मौतों में से 27 मौतें पिछले 48 घंटे में हुईं जबकि 22 मौतें पिछले सप्ताह हुई थीं. बाकी 31 मौतें पिछले सप्ताह से पहले की अवधि के दौरान हुई थीं.

Also Read: सरकार का काम कारोबार करना नहीं है, सरकारी कंपनियों को बेचकर 2.5 लाख करोड़ विकास कार्य पर खर्च करेगी मोदी सरकार

बुधवार को 2,772 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई. मुंबई शहर में कोविड-19 के सबसे अधिक नये मामले सामने आये. बुधवार को मुंबई में 1,167 नये मामले सामने आये. नागपुर जिला (नागपुर शहर को छोड़कर) और अमरावती शहर में क्रमश: 818 और 627 नये मामले सामने आये.

Next Article

Exit mobile version