Loading election data...

Corona Delta Variant : डेल्टा वेरिएंट के साथ बढ़ने लगा है महाराष्ट्र में संक्रमण का ग्राफ

Corona Delta Variant maharashtra corona news corona virus covid 17 महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9844 नये मामले सामने आये. राज्य में लगातार नये वेरिएंट का भी खतरा बढ़ रहा है. इन नये आंकड़ों के साथ महाराष्ट्र फिर एक बार पूरे देश को डराने लगा है क्योंकि जब - जब महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ें यह दूसरे राज्यों के लिए भी खतरनाक रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 11:33 AM

महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना संक्रमण के डेल्टा वेरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है हालांकि संक्रमण का नया वेरिएंट इसमें कितना है इसे लेकर अबतक कोई ताजा डाटा सामने नहीं आया है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9844 नये मामले सामने आये. राज्य में लगातार नये वेरिएंट का भी खतरा बढ़ रहा है. इन नये आंकड़ों के साथ महाराष्ट्र फिर एक बार पूरे देश को डराने लगा है क्योंकि जब – जब महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ें यह दूसरे राज्यों के लिए भी खतरनाक रहा है.

Also Read: 1099 में मिल रहा है हवाई सफर का मौका,दूसरी एयरलाइंस भी दे रही है टिकट में भारी छूट

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि इन नये मामलों के साथ अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है. राज्य में अबतक संक्रमण की वजह से 1,19,859 लोगों की मौत हो चुकी है हो चुकी है.149 लोगों की मौत 48 घंटे में हुई है.

महाराष्ट्र के 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है जिस वजह से संक्रमण का खतरा राज्य में और बड़ा हो रहा है. हालांकि कोविड टास्क फार्स ने यह स्पष्ट किया है कि राज्य में तीसरी लहर अभी नहीं आयी है लेकिन यह संभव है कि वह तय अनुमान से पहले आ जायेगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बैठक बुलाकार उन जिलों पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया है जहां संक्रमण के ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में जिन जगहों पर संक्रमण के मामले ज्यादा है उनमें रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और हिंगोली जैसे जिले शामिल हैं. इन राज्यों में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जरूरी सुविधाओं पर ध्यान देने का आदेश दिया.

अस्पताल में बिस्तर, ऑक्सीजन की कमी पर फोकस करने को कहा है. साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर देने की अपील की है. प्रतिबंधों में ढील देने को लेकर जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए साथ ही स्थानीय प्रशासन को इन मामलों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए

Also Read: दुष्कर्म पर इमरान का घटिया बयान- पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन सार्वजनिक माफी की मांग

संक्रमण की दर घटकर 0.15 प्रतिशत रह गई है लेकिन उक्त सात जिलों में यह दर दोगुनी या तिगुनी गयी है. देश में लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है अबतक देशभर में 40 से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट के मामले देखे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version