Mumbai Lifted Night Curfew: मुंबई में कोरोना बंदिशों में ढील, नाइट कर्फ्यू खत्म
Night Curfew News महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में दर्ज हो रही कमी के बीच मुंबई में कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है.
Mumbai Lifted Night Curfew News महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में दर्ज हो रही कमी के बीच मुंबई में कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है. साथ ही रेस्तरां, थिएटर अब 50 फीसदी क्षमता पर काम कर सकते हैं. साथ ही स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे. जबकि, साप्ताहिक बाजार सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे.
संक्रमण दर में बड़ी गिरावट दर्ज
बता दें कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में संक्रमण दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में शहरी प्रशासन अब धीरे-धीरे प्रतिबंधों में छूट देना शुरू कर रहे हैं. मुंबई में मंगलवार से कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया गया है. इसी के मद्देनजर मुंबई में अब रेस्त्रां और थिएटर 50 फीसदी क्षमता पर काम कर सकेंगे. उधर नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है.
#COVID19 | Mumbai eases curbs: Restaurants, theatres can operate at 50% capacity, night curfew lifted
"Local tourist spots to remain open as per normal timing. Weekly Bazzars to remain open as per normal timing," reads the order pic.twitter.com/WWVdIT9xUm
— ANI (@ANI) February 1, 2022
बीएमसी ने जारी की गाइडलाइंस
बीएमसी (BMC) की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे. वहीं, साप्ताहिक बाजार सामान्य समय के अनुसार खुलेंगे. इसके अलावा बच्चों के अम्यूसमेंट पार्क भी 50 फीसदी क्षमता के साथ कुल सकेंगे. साथ ही भजन और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी पंडाल की क्षमता से 50 फीसदी पर संचालन की अनुमति दी गई है. नई कोविड गाइडलाइन के अनुसार] प्रतिस्पर्धी खेलों और घुड़दौड़ सहित ऐसी अन्य गतिविधियों में 25 फीसदी दर्शकों की अनुमति है. शादियों में खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल की क्षमता का 25 फीसदी या 200 जो भी कम हो, तक मेहमान हो सकते हैं.