22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हट गयी रोक, अब महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों में भी लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन

महाराष्ट्र की सरकार ने केंद्र की सरकार को एक चिट्ठी लिखकर बताया था कि हमारे राज्य में वैक्सीन की कमी है. इसके साथ ही कई वैक्सीनेशन सेंटर में भी वैक्सीन खत्म होने का पोस्टर लगाया गया था. वैक्सीन खत्म होने की खबर को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ भी देखी जा रही थी.

महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की कमी बताकर निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी गयी थी. आज से 72 में से 60 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा. वैक्सीनेशन नजी अस्पतालों मे दो दिनों के लिए रोकी गयी थी. इस बीच वैक्सीन की कमी को लेकर राज्य सरकार केंद्र को निशाना बनाती रही.

महाराष्ट्र की सरकार ने केंद्र की सरकार को एक चिट्ठी लिखकर बताया था कि हमारे राज्य में वैक्सीन की कमी है. इसके साथ ही कई वैक्सीनेशन सेंटर में भी वैक्सीन खत्म होने का पोस्टर लगाया गया था. वैक्सीन खत्म होने की खबर को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ भी देखी जा रही थी.

Also Read: वैक्सीन लेने के बाद अगर परेशानी होती है, तो क्या करें , केंद्र सरकार जारी करेगी गाइडलाइन

केंद्र और राज्य के बीच चल रही वैक्सीन की राजनीति में नुकसान आम लोगों का हो रहा था. निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन ना होने से लोगों को परेशानी शुरू हो गयी थी. राज्य में एक बार फिर वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने जोर पकड़ लिया है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने यह साफ करने की कोशिश की थी कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. कई राज्य वैक्सीन की मांग इसलिए तेज कर रहे हैं क्योंकि उनकी वैक्सीनेशन की स्पीड काफी स्लो है. ऐसे राज्य में अपनी कमियां छुपाना चाहते हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर वैक्सीनेशन का महत्व समझा जा सकता है. देश में हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है औऱ लगभग हर दिन महाराष्ट्र संक्रमितों के आंकड़ों में देश के दूसरे राज्यों से आगे निकल जाता है. राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार संपूर्ण लॉकडाउन पर भी विचार कर रही है.

Also Read:
चीनी खिलौनों और समान की तरह corona vaccine भी निकला कमजोर, चीनी वैज्ञानिकों ने माना भारतीय वैक्सीन है टिकाऊ

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63294 नये मामले सामने आये.इस संक्रमण की वजह से 349 लोगों की जान चली गयी. राज्य में अब तक कोरोना के 3407245 मरीज मिले हैं. इनमें 3175585 होम कोरोंटीन में है जबकि 25694 इंस्टिट्यूशनल कोरोंटीन में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें