25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में धारावी में कोरोना के 25 नये मामले अबतक 13 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमित 25 नए मामले सामने आये हैं. एक की मौत हुई है. धारावी में अब तक 214 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमित 25 नए मामले सामने आये हैं. एक की मौत हुई है. धारावी में अब तक 214 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Coronavirus Update: महाराष्ट्र के सीएम आवास पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में आधे से ज्यादा केस मुंबई के ही हैं. मुंबई के झुग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है 213 हो गई है. धारावी में 24 घंटे में 25 नए मामले सामने आए हैं. 13 लोगों की मौत हो चुकी है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने झुग्गी क्षेत्रों से मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फैसला लिया कि इन इलाकों में ज्यादा से ज्यादा जांच हो.

इससे पहले धारावी के चार इलाके कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है, जिसमें डॉ. बलीगा नगर, वैभव अपार्टमेंट, मुकुंद नगर और मदीना नगर शामिल है. नगर निकाय अधिकारी नियमित रूप से उन क्षेत्रों में कीटाणुनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं. धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती इलाका है, जहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें