24 घंटे में धारावी में कोरोना के 25 नये मामले अबतक 13 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमित 25 नए मामले सामने आये हैं. एक की मौत हुई है. धारावी में अब तक 214 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

By PankajKumar Pathak | April 23, 2020 7:43 PM
an image

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमित 25 नए मामले सामने आये हैं. एक की मौत हुई है. धारावी में अब तक 214 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Coronavirus Update: महाराष्ट्र के सीएम आवास पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में आधे से ज्यादा केस मुंबई के ही हैं. मुंबई के झुग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है 213 हो गई है. धारावी में 24 घंटे में 25 नए मामले सामने आए हैं. 13 लोगों की मौत हो चुकी है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने झुग्गी क्षेत्रों से मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फैसला लिया कि इन इलाकों में ज्यादा से ज्यादा जांच हो.

इससे पहले धारावी के चार इलाके कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है, जिसमें डॉ. बलीगा नगर, वैभव अपार्टमेंट, मुकुंद नगर और मदीना नगर शामिल है. नगर निकाय अधिकारी नियमित रूप से उन क्षेत्रों में कीटाणुनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं. धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती इलाका है, जहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं.

Exit mobile version