Uddhav Thackeray Resigns : इस्तीफा देने के बाद मंदिर पहुंचे उद्धव ठाकरे, जानें अब महाराष्ट्र का समीकरण
Maharashtra political crisis : वेबकास्ट पर उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन कहा कि उनकी रुचि संख्याबल के खेल में नहीं है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के कई विधायकों की बगावत का सामना कर रहे उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें अपना पद छोड़ने पर कोई अफसोस नहीं है.
Uddhav Thackeray Resigns : महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच उद्धव ठाकरे ने बुधवार की रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को विधानसभा में होनेवाले फ्लोर टेस्ट (शक्ति परीक्षण) का रास्ता साफ होने के बाद ठाकरे ने वेबकास्ट के जरिये कुर्सी छोड़ने का एलान किया. उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की घोषणा की. इस एलान के बाद रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.
इस्तीफा देने के बाद उद्धव ठाकरे पहुंचे मंदिरउद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अपने आवास मातोश्री देर रात लौट चुके हैं. उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एक मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने पूजा की.
Mumbai | Uddhav Thackeray offered prayers at a temple with sons Aaditya and Tejas after submitting his resignation as Maharashtra CM to Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/QyMy5Ehshf
— ANI (@ANI) June 29, 2022
वेबकास्ट पर उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन कहा कि उनकी रुचि संख्याबल के खेल में नहीं है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के कई विधायकों की बगावत का सामना कर रहे उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें अपना पद छोड़ने पर कोई अफसोस नहीं है. ठाकरे ने कहा कि वह पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे. गौरतलब है कि उद्धव महाविकास आघाडी सरकार की अगुआई कर रहे थे, जिसमें शिवसेना के साथ राकांपा व कांग्रेस भी शामिल थी.
राज्यपाल के निर्देश पर रोक से कोर्ट का इनकारइससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत िसंह कोश्यारी के उस निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसमें उद्धव ठाकरे सरकार को गुरुवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश दिया गया था.
संभावित समीकरणमहाराष्ट्र विधानसभा : 288 कुल सीट
बहुमत : 144
भाजपा : 106
शिंदे गुट: 49
अन्य: 07
भाजपा के साथ कुल 162
बागी विधायक गुवाहाटी से पहुंचे गोवा, बनायेंगे आगे की रणनीतिबागियों से बोले उद्धव- बात तो करते, नहीं थी दगा की उम्मीद उद्धव ठाकरे ने अपनी उपलब्धियों के साथ बगावत पर दुख व्यक्त किया. बागियों से कहा कि यदि आपने मुझसे बात करने की कोशिश की होती, तो मैं जरूर बात करता. मैं आज भी बात करने को तैयार हूं. मैंने आपको अपना माना था. आपसे दगा की उम्मीद नहीं थी.
शिवसेना के बागी विधायकों में से एक भरत गोगावले ने कहा कि सभी बागी विधायक बैठक करेंगे, जिसमें अपने अगले कदम पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना से अलग हुए विधायकों को लेकर एक चार्टर्ड विमान बुधवार की रात गुवाहाटी से गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरा. हवाई अड्डे से सभी विशेष बसों में दोना पावला स्थित होटल रवाना हुए. गोगावले ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के फैसले से बहुत खुश हैं.
भाजपा खेमे में जश्न, पार्टी नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को दी बधाईउद्धव के इस्तीफे के साथ ही भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह शीघ्र ही राज्यपाल के पास जा कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. चर्चा है कि फडणवीस एक जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. फडणवीस ने शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे से भी बात की. ठाकरे के इस्तीफे की घोषणा के बाद भाजपा के कई विधायक और वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित आवास पर एकत्रित हुए. कई नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी.
भाषा इनपुट के साथ