21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे, जरूरत पड़ी तो बहुमत साबित करेंगे: राउत

Maharashtra Political Crisis updates: शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो उद्धव ठाकरे विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. उद्धव ठाकरे ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है.

लाइव अपडेट

उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास खाली किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना सरकारी आवास वरसा बंगलो खाली कर दिया है. अपने सामान के साथ उद्धव ठाकरे आज रात को अपने पैतृक आवास मातोश्री लौट रहे हैं.

उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे, जरूरत पड़ी तो बहुमत साबित करेंगे

शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो उद्धव ठाकरे विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. आज देर शाम तक उद्धव ठाकरे से कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की मुलाकात का दौर जारी रहा.

रावसाहेब दानवे ने कहा- भाजपा के संपर्क में नहीं शिवसेना के विधायक

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर हुई बैठक के बाद भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि शिवसेना का कोई भी विधायक उनके संपर्क में नहीं है. भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी.

शरद पवार ने कल एनसीपी विधायकों की बैठक बुलायी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने कल यानी गुरुवार को अपने विधायकों की बैठक बुलायी है. महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच इस बैठक को बहुत अहम माना जा रहा है.

उद्धव ठाकरे से मिलने सीएमओ पहुंचे एनसीपी चीफ शरद पवार

महाराष्ट्र में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए पहुंचे हैं.

शरद पवार और सोनिया गांधी ने मुझ पर विश्वास किया

उद्धव ठाकरे ने कहा कि वर्ष 2019 में जब तीन पार्टियां एक साथ आयीं थीं, तब शरद पवार ने मुझसे कहा कि मुझे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालनी होगी. मेरे पास इसका कोई अनुभव नहीं था. लेकिन, मैंने जिम्मेदारी को स्वीकार किया. शरद पवार और सोनिया गांधी ने मेरी काफी मदद की. उन्होंने मुझ पर विश्वास किया.

अगर विधायक नहीं चाहते कि मैं मुख्यमंत्री रहूं, तो मैं मातोश्री लौटने के लिए तैयार हूं: उद्धव

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर विधायक नहीं चाहते कि मैं मुख्यमंत्री रहूं, तो मैं मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास वर्षा बंगलो से मातोश्री लौटने के लिए तैयार हूं. उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करके ये बातें कहीं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर विधायक मुझे नहीं चाहते, तो मैं क्या कह सकता हूं. यदि मेरे खिलाफ उनके मन में कोई बात थी, तो उसे सूरत में जाकर कहने की क्या जरूरत थी. वे मेरे पास आकर मेरे मुंह के सामने अपनी बात रखते.

उद्धव ठाकरे का फेसबुक लाइव शुरू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव के जरिये महाराष्ट्र की जनता को संबोधित कर रहे हैं. आप भी देखें उनका संबोधन...

आदित्य ठाकरे ने बागी विधायक से बातचीत की

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने एक बागी विधायक से बातचीत की है. उन्हें मनाने की कोशिश की गयी है. बताया जा रहा है कि आदित्य ठाकरे ने योगेश कदम से बात की है.

कुछ ही देर में महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करेंगे उद्धव ठाकरे, शाम 6 बजे शरद पवार से मिलेंगे

कुछ ही देर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करेंगे. शाम 6 बजे उनका एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने का कार्यक्रम है.

शाम 6 बजे शरद पवार से मिलेंगे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

जनता को संबोधित करने के बाद शाम 6 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात करेंगे.

शिंदे का दावा- 46 विधायक मेरे साथ, भाजपा से नहीं मिला कोई प्रस्ताव

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि पार्टी के 46 विधायकों का उन्हें समर्थन हासिल है. एकनाथ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी से अब तक उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.

जनता को संबोधित करेंगे सीएम उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जनता को शाम 5 बजे संबोधित करेंगे. इस बीच खबर है कि गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे गुट भी बैठक करेंगे.

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल 4 विधायकों के साथ असम रवाना

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और 4 विधायकों को लेकर एक चार्टर्ड फ्लाइट गुवाहाटी के असम के लिए रवाना हो गये हैं. हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती है. टीवी रिपोर्ट से ये खबर मिल रही है. इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इसकी जानकारी दी थी.

Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे, जरूरत पड़ी तो बहुमत साबित करेंगे: राउत
Maharashtra political crisis: उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे, जरूरत पड़ी तो बहुमत साबित करेंगे: राउत 1

एकनाथ शिंदे ने भरत गोगावाले को मुख्य सचेतक नियुक्त किया

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया और लिखा, भरत गोगावाले को शिवसेना विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. इसलिए आज शाम विधायक दल की बैठक के संबंध में सुनील प्रभु द्वारा जारी आदेश अवैध है.

उद्धव ठाकरे का RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आया है. इससे पहले कांग्रेस नेता और पर्यवेक्षक कमनाथ ने बताया था कि उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हैं.

एकनाथ शिंदे का दावा, उनके समर्थन में 46 विधायक

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, अभी मेरे समर्थन में 46 विधायक हैं, जिनमें 6-7 निर्दलीय विधायक हैं. बाकी शिवसेना के विधायक हैं. उन्होंने आगे कहा, आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी. अभी तक हमें न तो भाजपा से कोई प्रस्ताव मिला है और न ही हम उनसे कोई बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने बातचीत में कहा, जहां तक मौजूदा राजनीतिक स्थिति का सवाल है, मैं कहूंगा कि हम बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं और शिव सैनिक बने रहेंगे. शिंदे ने कहा, अभी तक शिवसेना या सीएम उद्धव के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है. हमने भविष्य की कार्रवाई पर फैसला नहीं किया है.

सियासी संकट पर आया उद्धव का पहला बयान, कैबिनेट बैठक से 8 मंत्री गायब

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने मौजूदा स्थिति के बारे में बातचीत करते हुए कहा, मैं देखता हूं आगे क्या होता है. इधर कैबिनेट की बैठक में 8 मंत्री शामिल नहीं हुए.

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच कैबिनेट की बैठक

महाराष्ट्रग में सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. जिसमें उनके पुत्र और मंत्री आदित्य ठाकरे मौजूद नहीं हैं. कोरोना संक्रमित उद्धव ठाकरे ऑनलाइन जुड़े हैं.

कांग्रेस के सभी विधायक महा विकास अघाडी सरकार के समर्थन में : कमलनाथ

कांग्रेस नेता और पर्यवेक्षक कमलनाथ ने बैठक के बाद कहा, मुझे उद्धव ठाकरे से मिलना था लेकिन वे कोरोना पॉजिटिव हो गए. मेरी फोन पर लंबी बात उनसे हुई है. मैंने आश्वस्त किया है कि कांग्रेस के सभी विधायक महा विकास अघाडी की सरकार का समर्थन करेंगे.

बालासाहेब थोराट बोले कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा, हमारे सभी 44 विधायक हमारे साथ हैं.

कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट : कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ ने मुंबई में बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा, बैठक में 41 कांग्रेसी विधायक शामिल थे.

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गये हैं. मुंबई में कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ इसकी जानकारी दी.

उद्धव ठाकरे दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच ऐसी खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पद से इस्तीफा दे सकते हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलायी है और बैठक के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया 'मंत्री' पद

महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है. शिवसेना में बगावत के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया है. उन्होंने प्रोफाइल से 'मंत्री' पद हटा लिया है.

औरंगाबाद में शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शिवसेना बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.

संजय रावत ने विधानसभा भंग होने के दिये संकेत

शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, शिंदे से हमारी आपस में बात हो रही है. आज सुबह मैंने एकनाथ शिंदे से 1 घंटा बातचीत किया है. जो बात हुई मैंने पार्टी चीफ को बताया है. उनके साथ जो विधायक हैं, उनके साथ भी हमारी बात हो रही है. सभी शिवसेना में हैं शिवसेना में रहेंगे.

शरद पवार से मिले महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटील ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की है.

संजय राउत के आवास के बाहर चिपकाया गया बैनर

महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास के बाहर 'आपका अहंकार 4 दिनों तक चलेगा, हमारा राज विरासत में मिला है' लिखा हुआ एक बैनर साटा गया है. बताया जा रहा है कि बैनर शिवसेना पार्षद दीपमाला बढ़े ने लगाया है.

पर्यवेक्षक कमलनाथ की मौजूदगी में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक

महाराष्ट्र कांग्रेस सूत्र के हवाले से खबर है कि प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ की मौजूदगी में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में 43 विधायक मौजूद रहेंगे. ऐसी भी खबर है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कमलनाथ मिल सकते हैं.

शिवसेना के बागी विधायकों से मिले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र के विधायकों के पहुंचने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज सुबह गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल का दौरा किया, जहां महाराष्ट्र से आए विधायक ठहरे हैं.

गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायक

महाराष्ट्र के सभी बागी शिवसेना विधायक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में पहुंचा हैं. इससे पहले सभी सूरत में ठहरे थे.

नयी पार्टी बनाने के पक्ष में नहीं शिंदे

मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता. हम उस शिवसेना को बनाए रहने के इच्छुक हैं जिसे दिवंगत बाला साहेब ठाकरे ने बनाया था. मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे को लेकर 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने अपने दीर्घकालिक सहयोगी भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ लिया था. शिवसेना ने तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का गठन किया था. शिवसेना के विधानसभा में अभी 56 विधायक हैं.

मेरे पास 40 विधायकों का समर्थन: शिंदे

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है1 पार्टी के खिलाफ जाने के बाद पहली बार शिंदे ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पत्रकारों से बात की. शिंदे शिवसेना के कुछ विधायकों के साथ सोमवार देर रात मुंबई से निकले थे और वहां से गुजरात के सूरत शहर में एक होटल में ठहरे थे. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से बातचीत करने के बाद उन्होंने गुवाहाटी जाने का फैसला किया. गुवाहाटी हवाई अड्डे के बाहर शिंदे ने पत्रकारों से कहा, यहां 40 विधायक मेरे साथ हैं. इनके अलावा 10 और विधायक जल्द मेरे साथ आएंगे.

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर खतरा

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. शिवसेना के बागी विधायक लगातार अपना स्थान बदल रहे हैं. विधायक एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी शिफ्ट हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें