Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे गुट में फूट, नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल ने लगाया अपहरण का आरोप
एकनाथ शिंदे खेमे से निकलकर मुंबई लौटे कैलाश पाटिल ने कहा, मुझे सूरत में कैद करके रखा गया. उन्होंने कहा, 1 किलोमीटर भागकर वो चंगुल से छूटे हैं. सियासी संकट के बीच शिवसेना ने बागी विधायकों से साफ कर दिया है कि पहले मुंबई आकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करें.
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान (Maharashtra Political Crisis) के बीच गुवाहाटी में कैंप किये एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट में फुट पड़ गयी है. सूरत से नागपुर लौटने के बाद नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल ने शिंदे पर गंभीर आरोप लगाया है.
नितिन देशमुख बोले- मुझे अगवा किया गया
एकनाथ शिंदे खेमे से लौटे नितिन देशमुख ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सूरत में अगवा किया गया था. अकोला के बालापुर से शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा, उन्हें 100 से 200 पुलिस वालों ने घेर रखा था. वे सूरत से ही वापस लौटना चाहते थे. उन्हें जबरन अस्पताल ले जाया गया और वापस भी नहीं आने दिया गया. नितिन देशमुख ने कहा, उन्हें अटैक नहीं आया था, लेकिन अटैक आने का झूठ फैलाया गया. उन्होंने कहा, मैं सच्चा शिवसैनिक हूं और हमेशा उद्धव ठाकरे के साथ रहूंगा.
Also Read: Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे देंगे CM पद से इस्तीफा ? एकनाथ शिंदे के समर्थन में 42 शिवसेना विधायक
कैलाश पाटिल ने लगाया अपहरण का आरोप
एकनाथ शिंदे खेमे से निकलकर मुंबई लौटे कैलाश पाटिल ने कहा, मुझे सूरत में कैद करके रखा गया. उन्होंने कहा, 1 किलोमीटर भागकर वो चंगुल से छूटे हैं.
नितिन देशमुख की पत्नी ने दर्ज कराया था पति के लापता होने की शिकायत
नितिन देशमुख उन बागी विधायकों में शामिल थे, जो एकनाथ शिंदे के साथ सूरत पहुंचे थे. जब बागी विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रही थी, तो नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजली नितिन देशमुख ने पति के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी.
शिवसेना ने बागी विधायकों से कहा- पहले मुंबई लौटकर उद्धव से करें बात
सियासी संकट के बीच शिवसेना ने बागी विधायकों से साफ कर दिया है कि पहले मुंबई आकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करें. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, अगर बागी विधायक चाहते हैं, तो हम महाविकास अघाडी छोड़ने के लिए तैयार हैं.
एकनाथ शिंदे का दावा उनके समर्थन में 46 विधायक
एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके समर्थन में 46 विधायक हैं. गुवाहाटी के होटल से उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया है और सभी समर्थक विधायकों के साथ एक वीडियो भी जारी किया है. इस बीच शिंदे खेमे ने सीएम उद्धव ठाकरे को खुली चिट्ठी लिखी है, जिसमें बागी विधायकों ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. बागी विधायकों ने अपने साथ अपमान होने का आरोप लगाया.