22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Election में बिटकॉइन की एंट्री, एक्शन में ईडी, BJP ने सुप्रिया सुले पर लगाया गंभीर आरोप

Maharashtra Election में नोट के बदले वोट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है और अब बिटकॉइन लेनदेन का मामला सामने आ गया. जिसके बाद बीजेपी और विपक्षी पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं.

Maharashtra Election: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत महाराष्ट्र में बिटकॉइन के राजनीतिक लेनदेन मामले से जुड़े एक ऑडिट कंपनी के कर्मचारी से पूछताछ की. ईडी ने कर्मचारी के छत्तीसगढ़ स्थित परिसरों पर छापेमारी भी की. ईडी ने रायपुर में गौरव मेहता के घर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली. जांच एजेंसी ने कुछ कंप्यूटर और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए. मेहता को CBI ने भी तलब किया है.

बीजेपी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले की ऑडिया रिकॉर्डिंग जारी कर लगाया गंभीर आरोप

मामले में मेहता की कथित भूमिका उस समय सामने आई, जब बीजेनी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को भुनाने का प्रयास किया जा रहा था.

सुधांशु त्रिवेदी ने ऑडियो क्लिप किया साझा

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कुछ ऑडियो क्लिप साझा कीं, जिनमें सुले और पटोले की कथित आवाज एवं ‘सिग्नल चैट’ शामिल हैं, जो कथित तौर पर संकेत देते हैं कि महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान के वित्त पोषण के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल किया गया. त्रिवेदी ने दावा किया कि महा विकास आघाडी (MVA) को चुनाव में उसकी हार स्पष्ट रूप से नजर आ रही है.

Also Read: Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में बीजेपी+ को 186 सीट देने वाला एग्जिट पोल कौन? देखें आंकड़े

सुप्रीया सुले ने आरोपों से किया इनकार, दर्ज कराई शिकायत

सुप्रीया सुले ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उन्होंने झूठे आरोपों के खिलाफ निर्वाचन आयोग तथा राज्य के साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. सुले ने कहा कि वह गौरव मेहता को नहीं जानतीं. पटोले ने भी बीजेपी के आरोपों को खारिज किया और कहा, प्रसारित की जा रही क्लिप में मेरी आवाज नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेरी आवाज पहचानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें