Maharashtra Election: ‘बैग’ की जांच कोई मुद्दा नहीं, केवल उद्धव की वोट मांगने की तिकड़म- देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Election: फडणवीस ने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों के अभाव के कारण उद्धव ठाकरे अब इस तरह की बातें कर वोट मांग रहे हैं.

By Aman Kumar Pandey | November 13, 2024 12:14 PM
an image

Maharashtra Election: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके ‘बैग’ की जांच किए जाने का बेवजह विरोध कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं और ‘‘यह और कुछ नहीं केवल वोट मांगने की उनकी तिकड़म है.’’

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘बैग’ की जांच में क्या गलत है? महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार 12 नवंबर को ठाणे जिले के कल्याण पूर्व में सत्तारूढ़ महायुति की उम्मीदवार सुलभा गणपत गायकवाड़ के लिए प्रचार करते हुए यह बात कही. देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘‘ठाकरे की हताशा दिख रही है. ‘बैग’ की जांच में क्या गलत है? प्रचार के दौरान हमारे ‘बैग’ की भी जांच की गई और इसमें इतना हताश होने की कोई जरूरत नहीं है.’’

फडणवीस ने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों के अभाव के कारण उद्धव ठाकरे अब इस तरह की बातें कर वोट मांग रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने दावा किया था कि मंगलवार को लातूर जिले में प्रचार के लिए पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की. ठाकरे की पार्टी ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी साझा किया था.

फडणवीस ने विपक्षी महा विकास आघाड़ी गठबंधन पर ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना’ को लेकर भी निशाना साधा. देवेंद्र ने कहा कि उसके कुछ सहयोगी इस योजना के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘जब उद्धव ठाकरे की सरकार सत्ता में थी, तब महाराष्ट्र का औद्योगिक क्षेत्र पिछड़ रहा था. अब हमारी सरकार के कार्यकाल में महाराष्ट्र ने कर्नाटक और गुजरात को पीछे छोड़ दिया है. इस साल देश में हुए कुल औद्योगिक निवेश में से 52 प्रतिशत महाराष्ट्र में किया गया. ’’

भाषा के इनपुट के साथ

Exit mobile version