Maharashtra Election Result: मानखुर्द शिवाजीनगर से अबू आजमी ने लगाया जीत का चौका, ओवैसी के उम्मीदवार को हराया
Maharashtra election Mankhurd Shivaji Nagar Seat Result: मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट से अबू आसिम आजमी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है.
Maharashtra election Mankhurd Shivaji Nagar Seat Result: मानखुर्द शिवाजीनगर से सपा के उम्मीदवार अबू आसिम आजमी ने जीत का चौका लगाया है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार अतीक अहमद खान को हराया. आजमी को कुल 54780 वोट मिली. जबकि अतीक को 42027 वोट मिले.
लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर क्या बोले अबू आजमी
मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से जीत के बाद सपा नेता अबू आजमी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और जीत 35,000 वोटों के अंतर से होती, लेकिन वोट काटने के लिए बहुत सारी अफवाहें और बातें फैलाई गईं कि इलाके में बहुत ज्यादा ड्रग्स और अपराध है. लोगों ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को नकार दिया. मैं जनता को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देता हूं.
शिवसेना के उम्मीद तीसरे और एनसीपी के नवाब रहे चौथे स्थान पर
इसी सीट से अजित पवार ने अपनी पार्टी एनसीपी से नवाब मलिक को मैदान में उतारा था. नवाब चौथे स्थान पर रहे. उन्हें केवल 15501 वोट मिले. मानखुर्द शिवाजीनगर से शिवसेना शिंदे गुट ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था. इस सीट से शिंदे गुट ने सुरेश बुलेट पाटिल को अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. बुलेट तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 35263 मिले.
जीत का चौका लगाया अबू आजमी
सपा उम्मीदवार अबू आजमी इस सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. उनकी नजर जीत के चौके पर है. आजमी यहां से 2009, 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं और चौथी बार दांव लगा रहे हैं.
Also Read: Maharashtra Election Result 2024 Live Updates: जानें ताजा अपडेट
बीजेपी के विरोध के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को मैदान में उतारा
महायुति में शामिल अजित पवार ने बीजेपी के विरोध के बावजूद यहां से नवाब मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया था और चुनाव लड़ाया. बीजेपी ने मलिक के पक्ष में प्रचार करने से साफ इनकार कर दिया था. वहीं शिवसेना शिंदे ने अपना उम्मीदवार उतारकर साफ विरोध दर्ज करा दिया था.