Maharashtra Election: ‘बटोगे तो कटोगे’ नारे पर राजनीति गर्म, अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बोला हमला
Maharashtra Election: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नारों और बयानों का दौर जारी है. बीजेपी के बटोगे तो कटोगे के नारे पर कांग्रेस ने जोरदार हमला बोला है.
Maharashtra Election: मुंबई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, महाराष्ट्र देश का अग्रणी राज्य रहा है. मुंबई व्यावसायिक राजधानी रही है. इसलिए यहां के लोगों का संदेश पूरे देश में जाएगा. मुझे उम्मीद है कि इस बार महाराष्ट्र आने वाले समय की राजनीतिक दिशा तय करेगा. ये चुनाव सिर्फ महाराष्ट्र के लिए नहीं बल्कि देश की दशा और दिशा तय करने के लिए हैं. मैं देश की जनता से अपील करना चाहूंगा कि ये कोई साधारण चुनाव नहीं है. आप देश का भविष्य तय करेंगे.
‘बटोगे तो कटोगे’ के नारे पर गहलोत ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, वो ‘बटोगे तो कटोगे’ की बात करते हैं. क्या कोई ऐसा नारा दे सकता है? आज एक मुख्यमंत्री कह रहा है ‘बटोगे तो कटोगे’. इसका क्या मतलब है? क्या चुनाव आयोग ने इस पर कोई रोक लगाई है? ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ का भी यही मतलब है. हमें इस तरह की राजनीति को समझना होगा और उसके आधार पर फैसला करना होगा.
Also Read: झारखंड में बोले योगी आदित्यनाथ- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का सीधे यमराज के घर का कटता है टिकट
गहलोत ने मोदी सरकार पर लगाया खरीद-फरोख्त के जरिए सरकार बनाने का आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, यह महत्वपूर्ण चुनाव है. जिस तरह से खरीद-फरोख्त के जरिए सरकार गिराने की कोशिश की जाती है. मैंने राजस्थान में 40 दिन तक ये सब झेला है. हम 40 दिन होटलों में रहे. हम जानते हैं कि हमने कैसे इसका सामना किया. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, अगर भारत सरकार के वरिष्ठ नेता सरकार गिराने के लिए आगे आ जाते हैं, तो उनके लिए यह बहुत आसान हो जाता है. मैं आम जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सबने हमारा साथ दिया और हम अपनी सरकार बचाने में सफल रहे. लेकिन ये परंपरा अच्छी नहीं है.