Maharashtra Election: विमान में तकनीकी खराबी से रद्द हुई राहुल गांधी की चुनावी रैली

Maharashtra Election: राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि भाजपा सरकार सोयाबीन और कपास किसानों को उचित मूल्य नहीं देती है. जैसे ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आएगा तो हम आपकी समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करेंगे.’’

By Aman Kumar Pandey | November 12, 2024 2:16 PM
an image

Maharashtra Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विमान में तकनीकी खराबी के कारण बुलढाणा जिले के चिखली में मंगलवार को होने वाली उनकी चुनावी रैली रद्द कर दी गई.राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार राहुल बोंद्रे के समर्थन में चिखली में दोपहर 12.30 बजे जनसभा को संबोधित करने वाले थे.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक वीडियो जारी कर रैली रद्द होने की वजह की जानकारी दी.उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आज चिखली आना था, लेकिन मेरे विमान में तकनीकी खराबी हो जाने से मैं यहां नहीं आ सका. इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. मुझे एक जनसभा को संबोधित करना था और सोयाबीन उत्पादक किसानों से बातचीत करनी थी. सोयाबीन और कपास किसान बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि भाजपा सरकार सोयाबीन और कपास किसानों को उचित मूल्य नहीं देती है. जैसे ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आएगा तो हम आपकी समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करेंगे.’’ पार्टी सूत्रों ने कहा कि विमान में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण गांधी का विमान उड़ान नहीं भर सका. कांग्रेस नेता आज गोंदिया जिले में एक रैली को संबोधित कर सकते हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे जबकि तीन दिन बाद मतों की गिनती की जाएगी.

भाषा के इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: वोट जिहाद’ जैसी कोई चीज नहीं, यह BJP की चुनावी बयानबाजी- AIMIM नेता जलील

Exit mobile version