Loading election data...

Maharashtra Election Result : इन सीटों पर कुछ देर के लिए थम गई थी समर्थकों की सांसे

Maharashtra Election Result : मालगांव सेंट्रल सीट से 162 वोट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. नाना पटोले 208 वोट से जीते. जानें कुछ अहम सीटों का हाल जिसकी चर्चा रही जोरों पर.

By Amitabh Kumar | November 24, 2024 8:40 AM
an image

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. जब रिजल्ट आ रहे थे तो कुछ सीटें ऐसी थी, जहां जीत-हार का अंतर बहुत कम था. इन सीटों पर समर्थकों की सांसे कुछ देर के लिए तेज चलने लगी थी. चुनाव में कई उम्मीदवार मामूली अंतर से जीते हैं. मालगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार को 162 मतों के अंतर से विजय मिली. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली से 208 वोटों से जीत दर्ज की.

नासिक जिले की भी चर्चा है. यहां मालेगांव सेंट्रल सीट पर एआईएमआईएम के मौजूदा विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने ‘इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र’ के उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को 162 वोटों से हराया. भंडारा जिले के साकोली में पटोले ने बीजेपी के उम्मीदवार अविनाश ब्रह्मणकर 208 वोट से हराया. नवी मुंबई के बेलापुर से बीजेपी की मंदा म्हात्रे 377 मतों से जीतीं, जबकि बुलढाणा से शिवसेना के उम्मीदवार संजय गायकवाड़ 841 वोट से जीते.

Read Also : Maharashtra Election Result : असली शिवसेना एकनाथ शिंदे के पास! चुनाव में जनता ने दिया मैसेज

कर्जत-जामखेड में एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार रोहित पवार ने 1,243 वोटों से अपनी सीट बरकरार रखी, वहीं राज्य मंत्री और एनसीपी के उम्मीदवार दिलीप वाल्से पाटिल ने अंबेगांव निर्वाचन क्षेत्र से 1,523 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के उम्मीदवार तानाजी सावंत को परंदा निर्वाचन क्षेत्र से 1,509 वोटों से जीत मिली. महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अतुल सावे औरंगाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से 2,161 मतों से जीतने में सफल रहे.

Exit mobile version