14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र में हलचल तेज, हेलीकॉप्टर और होटल होने लगे बुक

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले हलचल तेज हो गई है. यहां हेलीकॉप्टर और होटल बुक होने लगे हैं.

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घड़ी नजदीक आ चुकी है. शनिवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों ही कड़े मुकाबले की स्थिति में सरकार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.

हेलीकॉप्टर और होटल होने लगे बुक

महायुति गठबंधन एग्जिट पोल से उत्साहित है. इस गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी शामिल है. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद भी वे कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, गठबंधन के बड़े नेताओं ने विधायकों को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बहकावे में आने से बचाने की सलाह दी है. यहां हेलीकॉप्टर और होटल बुक कर लिए गए हैं.

निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों पर रहेगी नजर

इस चुनाव में निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों पर प्रदेश के दोनों गठबंधन की नजर रहेगी. महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दलों ने अपने संख्या बल को बढ़ाने के लिए निर्दलीय और बागियों से संपर्क किया है. ऐसा इसलिए ताकि अगर वे साधारण बहुमत के लिए आवश्यक 145 सीटें हासिल करने में विफल रहते हैं तो वे अपनी संख्या बढ़ा सकें.

Read Also : Exit Poll 2024 Maharashtra : साल 2019 में कितने सही साबित हुए थे महाराष्ट्र चुनाव के एग्जिट पोल ?

निर्दलीयों को साथ लेकर चलेंगे : बीजेपी

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ”मुझे लगता है कि हम बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएंगे. हमारे पास अभी 105 विधायक हैं. हम इस बार और सीटें जीतेंगे. एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम तीनों मिलकर बहुमत से भी ज्यादा सीटें हासिल करेंगे.” उन्होंने कहा, ”अगर निर्दलीयों की जरूरत नहीं भी पड़ी तो भी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें