Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र के इस इलाके में विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. छत्रपति संभाजीनगर में शनिवार को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है.

By Amitabh Kumar | November 23, 2024 10:45 AM

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में मतों की गिनती जारी है. इस बीच खबर है कि छत्रपति संभाजीनगर में जिला प्राधिकारियों ने शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिलाधिकारी दिलीप स्वामी ने मतगणना से एक दिन पहले शुक्रवार को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जिसके बाद ये अदेश दिया.

स्वामी ने बैठक के बाद एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण इलाकों के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से बात की है. जब नतीजे सामने आते हैं तो स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो जाती है, इसलिए कानून-व्यवस्था से जुड़ी किसी भी समस्या से बचने के लिए हम परिणाम वाले दिन किसी भी विजय जुलूस की अनुमति नहीं देंगे.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. चुनाव परिणाम शाम तक आ जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version