Maharashtra Election Result : शरद पवार और हुए कमजोर, पढ़ें महाराष्ट्र के 5 क्षेत्रों में क्या रहा हाल

Maharashtra Election Result : कोंकण से विदर्भ तक बीजेपी की ताकत इस बार बढ़ती नजर आई. शरद पवार और कमजोर हुए. उनके गढ़ में भी सेंध लगी.

By Amitabh Kumar | November 24, 2024 7:38 PM

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र में ‘महायुति’ की प्रचंड जीत के बाद कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर किन क्षेत्रों में और क्यों ‘महा विकास आघाड़ी’ पस्त हो गई. चुनाव में एक ओर जहां शरद पवार के गढ़ पश्चिम महाराष्ट्र में बीजेपी सेंध लगाने में सफल रही, वहीं कोंकण क्षेत्र में बीजेपी की जोरदार जीत ने बताया कि महाराष्ट्र का खिलाड़ी कौन है? पश्चिम महाराष्ट्र के 5 जिलों की 58 विधानसभा सीटों में से 24 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. पिछले विधानसभा चुनाव में 21 सीट जीतनेवाली शरद पवार की एनसीपी 5 सीटों पर सिमट कर रह गयी है. यहां कांग्रेस को 9 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है.

कोंकण की 75 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 31 पर जीत हासिल की है. विदर्भ क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों में से 38 बीजेपी अपने खाते में लाने में कामयाब रही. पिछले चुनाव में इस इलाके में कांग्रेस की 15 सीटें थीं, जो घट कर 9 पर पहुंच गई है. शरद पवार की एनसीपी ने 6 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार एक भी सीट नहीं मिली है. महाराष्ट्र के चौथे बड़े क्षेत्र मराठवाड़ा से 46 विधायक चुन कर आते हैं. यहां बीजेपी के सबसे अधिक 19 विधायक ने जीत का परचम लहराया है.

सियासी रूप से 5 क्षेत्रों में बंटा हुआ है महाराष्ट्र

पश्चिमी महाराष्ट्र : घटी पवार की पावर

2019 के चुनाव में पश्चिमी महाराष्ट्र की कुल 58 सीटों में से शरद पवार के नेतृत्व में एनसीपी ने सबसे ज्यादा 21 सीटें जीती थीं. इस बार शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को महज सात सीटें आयी हैं, जबकि उनसे अलग हुए अजित पवार गुट को 11 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 17 सीटें हासिल की थीं, जो इस बार बढ़ कर 24 सीटें हो गयी हैं. कांग्रेस को क्षेत्र में इस बार महज एक सीट आयी है, जबकि पिछली बार पार्टी के 10 विधायक यहां से जीते थे.

Read Also : Maharashtra Election Result : इन सीटों पर कुछ देर के लिए थम गई थी समर्थकों की सांसे

विदर्भ : बीजेपी पड़ी सब पर भारी

यह इलाका राजनीतिक नजरिये से पार्टियों का भाग्य तय करने में अहम भूमिका निभाता है. 2019 के चुनाव में विदर्भ की कुल 62 सीटों में से बीजेपी ने सर्वाधिक 29 सीटें जीती थीं, जो इस बार बढ़ कर 38 हो गयी हैं. कांग्रेस 15 सीटों से घट कर नौ पर सिमट गयी है. शरद पवार की एनसीपी ने 2019 में छह सीटें जीती थीं, इस बार एक भी सीट नहीं मिली है. उद्धव वाली शिवसेना को चार सीटें मिली हैं. वहीं, शिंदे सेना को चार पर जीत मिली है.

मराठवाड़ा : कांग्रेस को भारी नुकसान

महाराष्ट्र का यह क्षेत्र चौथा बड़ा क्षेत्र है , जहां से 46 विधायक चुनकर आते हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सबसे अधिक 19 विधायक जीते हैं, जबकि पिछली बार यह आंकड़ा 16 था. वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 12 सीटें मिली थीं, जबकि इस बार तीन सीटें आयी हैं. एकनाथ शिंदे ने यहां 13 सीटें जीती हैं. कांग्रेस को आठ सीटें मिली थीं, जबकि इस बार एक पर ही सिमट गयी है. इसके अलावा एक अन्य दल का विधायक चुन कर आया है.

Read Also : Maharashtra Election Result : असली शिवसेना एकनाथ शिंदे के पास! चुनाव में जनता ने दिया मैसेज

कोंकण : और मजबूत हुई बीजेपी

यहां बीजेपी-शिवसेना अपना गढ़ बरकरार रखने में सफल रही है. मुंबई और कोंकण क्षेत्र की 75 सीटों में से बीजेपी ने सबसे ज्यादा 31 सीटें जीती हैं, जो पिछली बार 27 पर थी. पिछली बार उद्धव के नेतृत्व में शिवसेना को 29 सीटें आयी थीं, जो इस बार घट कर 11 सीटों पर आ गयी है. एकनाथ शिंदे की पार्टी को 22 सीटें आयी हैं. एनसीपी ने छह, कांग्रेस ने चार सीटें जीती थीं, जो इस बार क्रमशः चार-तीन हो गयी हैं. अन्य को यहां तीन सीटें मिली हैं.

उत्तर महाराष्ट्र : उद्धव जीरो, शिंदे हीरो

47 विधानसभा सीटों वाले इस क्षेत्र में 2019 में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 16 सीटें हासिल की थीं, जबकि इस बार आंकड़ा 20 हो गया है. शरद पवार की एनसीपी ने 13 सीटें जीती थीं, जबकि इस बार एक सीट पर आ गयी. उद्धव की शिवसेना छह से घट कर जीरो हो गयी है. वहीं, एकनाथ शिंदे के 11 विधायक जीत कर आये हैं.

Next Article

Exit mobile version