23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Elections 2024: NCP शरद गुट ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, चाचा-भतीजे में टक्कर

Maharashtra Elections 2024: एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) ने शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई.

Maharashtra Elections 2024: एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने की. उन्होंने कहा, अब तक 67 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है और हम सभी जगहों पर जीतेंगे. उन्होंने कहा, सभी (कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी-एससी) करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, 2-3 सीटें कम या ज्यादा होंगी.

चाचा अजित पवार को चुनौती देंगे भतीजा युगेंद्र

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 45 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की थी. जिसमें बारामती सीट से युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया गया है. युगेंद्र इस सीट पर अपने चाचा एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती देंगे. पिछले साल अपने चाचा और पार्टी संस्थापक शरद पवार से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष बने अजित पवार पुणे जिले के बारामती विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. उनकी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि अजित अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे. युगेंद्र (32) अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.

पहली सूची में इन्हें दी गई टिकट

राकांपा (एसपी) की सूची में शामिल अन्य लोगों में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल (इस्लामपुर), जितेंद्र आव्हाड (मुंब्रा-कलवा), अनिल देशमुख (काटोल), हर्षवर्द्धन पाटिल (इंदापुर) और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल (तासगांव-कवथेमहांकल) का नाम शामिल हैं. रोहित पाटिल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. पवार परिवार के पारंपरिक गढ़ बारामती में हाल के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. सुले बारामती सीट से सांसद हैं. वह शरद पवार की बेटी और अजित की (चचेरी) बहन हैं. सुले ने 1.50 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें