Maharashtra Elections 2024: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें वर्सोवा, घाटकोपर पश्चिम और विलेपार्ले सीट शामिल हैं. इस तीनों सीटों में पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
उद्धव गुट की ताजा सूची इस प्रकार है
वर्सोवा – हरुन खान
घाटकोपर पश्चिम – संजय भालेराव
विलेपार्ले – संदिप नाईक
शिवसेना (यूबीटी) ने पहली सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची बुधवार को जारी की थी. जिसमें पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को मध्य मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. आदित्य ठाकरे वर्ली से वर्तमान विधायक हैं. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी महा विकास आघाडी गठबंधन का पहला घटक दल है जिसने उम्मीदवारों की सूची पहले जारी की. युवा शिवसेना नेता एवं आदित्य ठाकरे के रिश्तेदार वरुण सरदेसाई शहर की बांद्रा (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने अपने अधिकतर विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया है जो 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे के साथ बने रहे. ठाणे की कोपरी-पंचपाखडी सीट पर, जहां से राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मैदान में हैं, शिवसेना (यूबीटी) ने केदार दीघे को मैदान में उतारा है. केदार दीघे दिवंगत नेता आनंद दीघे के रिश्तेदार हैं. आनंद दीघे को एकनाथ शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है.